
Cherry दिव्यांश की तरफ देख रही थी जो बहुत ज्यादा स्पीड में गाड़ी चला रहा था और Cherry उसे बार-बार स्पीड कम करने के लिए बोल रही थी, लेकिन दिव्यांश स्पीड कम कर ही नहीं रहा था बल्कि उसकी स्पीड लगातार बढ़ती जा रही थी… Cherry ने अपने पेट पर अपना हाथ रखा हुआ था!
Cherry अब थोड़ी ऊंची आवाज में बोली "प्लीज़ दिव्यांश मेरी बात मान लीजिए, प्लीज स्पीड को थोड़ा काम कर लीजिए! इतनी ज्यादा तेज स्पीड में आप गाड़ी चलाएंगे तो हमारा एक्सीडेंट हो जाएगा, प्लीज दिव्यांश मैं आपके सामने रिक्वेस्ट कर रही हूं प्लीज गाड़ी स्लो कर लीजिए!”

Write a comment ...