
अधीर और बरकत दोनों मीडिया को पोज दे रहे थे, एक मीडिया वाला अधीर की तरफ देखते हुए बोला "वैसे आपने बताया नहीं मिस्टर राणावत कि ये रिसेप्शन पार्टी किसकी शादी की खुशी में रखी गई है? क्योंकि जहां तक हमारे हाथ खबर लगी है और हमें पता चला है कि शादी तो आपकी भी हो गई है और बहुत ड्रामा के साथ हुई थी तो कहीं ये आपकी ही शादी की रिसेप्शन पार्टी तो नहीं है? अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, जल्दी से अब ये सस्पेंस आप खोल दीजिए!”
अधीर मुस्कुराया और बोला "जब केक कटिंग होगी तो आपको पता चल जाएगा कि आप किसके रिसेप्शन पर आए हैं?”

Write a comment ...