
मिस्टर मित्तल की बातें सुनकर सोना हैरानी से उनकी तरफ देख रही थी, आज उसे पता चला था कि दिव्यांश कहां से है? वो कोई पागल नहीं है… वो एक टॉप बिजनेसमैन है जिसका एक्सीडेंट हुआ था और उसके बाद वो उस पागलखाने में पहुंचा लेकिन इतना सब कुछ जानने के बाद भी मिस्टर मित्तल कह रहे थे कि वो दिव्यांश को मुंबई लेकर नहीं जाएंगे! दिव्यांश जहां है वो वहीं पर सही है…
सोना हैरानी से बोली "ये आप कैसी बात कर रहे हैं डैड? हम दिव्यांश को जबरदस्ती अपने पास कैसे रख सकते हैं?”

Write a comment ...