
मित्तल इंडस्ट्रीज
अथर्व हैरानी से अधीर की तरफ देख रहा था! वो लड़की जो अथर्व की गोद में बैठी थी वो अथर्व की तरफ देखते हुए बोली "आपने तो कहा था कि आपकी परमिशन के बिना कोई भी आपके केबिन में एंटर नहीं हो सकता, तो ये अधीर राणावत अंदर कैसे आया? पर इनको अंदर आने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत ही नहीं! ये तो लड़कियों के दिल में भी बिना उनकी परमिशन के घुसे चले आते हैं… ये बोलते हुए अब वो अथर्व की गोद से उठी और अधीर की तरफ बढ़ने लगी!”

Write a comment ...