
शिवा गौरी की तरफ देख रहा था जिसने ठुमका लगाते हुए दरवाजा बंद किया तो उसके उस ठुमके पर जैसे शिवा की हार्टबीट एक पल के लिए स्किप हो गई और अब जब दरवाजा बंद हो चुका था तो शिवा के चेहरे के एक्सप्रेशंस और भी ज्यादा बदल चुके थे।
वो गौरी की वजह से मुंह बना रहा था, कहां उसने सोचा था कि गौरी उसके आसपास घूमेगी और कहां वो खुद ही गौरी को देखने के लिए तड़प रहा था!

Write a comment ...