
गौरी के सवाल पर शिवा की आईब्रो ऊपर की तरफ उठ गई थी, गौरी ने अपना हाथ शिवा के सीने पर रखा हुआ था!
वो एक बार फिर से उसकी तरफ देखते हुए बोली "मेरे लिए तो आपने खाना मेरे कमरे में भेज दिया, लेकिन आपका क्या? दिन में भी कुछ नहीं खाया और अब रात को भी भूखे रहने का इरादा है? कहीं आप व्रत तो नहीं रख रहे शिवा? वैसे तो ज्यादातर लड़कियां 16 सोमवार के व्रत रखती है ताकि उन्हें उनकी पसंद का वर मिले, कहीं आपने भी तो ये आईडिया नहीं अपना लिया? लेकिन आपको मेरे लिए व्रत रखने की जरूरत नहीं है, मैं तो वैसे ही आपकी हूं और अब ये मत कह दीजिएगा कि आप नयनतारा के लिए व्रत रख रहे हैं! उसके लिए आप रखे हुए व्रत तोड़ जरूर सकते हैं, लेकिन स्पेशली व्रत रख नहीं सकते….

Write a comment ...