
मालविका मेंशन के अंदर से निकल कर बाहर गार्डन एरिया की तरफ आई, आते ही मीडिया वालों ने उसे कैप्चर करना शुरू कर दिया था और अब वो बड़ी अदा से चलते हुए अयांश के पास आई!
अयांश जो अपने बिजनेस पार्टनर से बात कर रहा था, लेकिन इस वक्त महनूर भी उसके साथ थी और उसने महनूर की कमर पर अपना हाथ रखा हुआ था! महनूर हैरानी से अयांश की तरफ देख रही थी…

Write a comment ...