
अयांश की बात सुनकर मालविका हैरान रह गई, वो ना सिर्फ उसके बिजनेस को बल्कि उसे घुटनों पर लाने की बात कर रहा था!
मालविका उसकी तरफ देखते हुए बोली "आज तो तुम इस लड़की की वजह से अपना सब कुछ बर्बाद कर रहे हो, तुम मुझसे शादी करने के लिए मान गए थे! तुमने सब कुछ एक्सेप्ट कर लिया था अयांश लेकिन उसके बाद ये लड़की तुम्हारी जिंदगी में आई और इसने तुम्हारी जिंदगी में अपनी मनहूसियत पूरी तरह से फैला दी है, मुझे तो समझ में नहीं आता कि तुम एक लड़की के लिए इस हद तक कैसे जा सकते हो? और देख लेना अब जो तुम मुझे बर्बाद करने की धमकी दे रहे हो ना, किसी दिन ये लड़की तुम्हें बर्बाद कर जाएगी! ये लड़की बहुत मनहूस है…

Write a comment ...