
शिवा की बातें सुनकर अनिमेष के होश उड़े हुए थे, इस वक्त वो शिवा के साथ मीटिंग कर रहा था और अभी-अभी मीटिंग हॉल में गौरी आई थी! वो शिवा को उसका फोन वापस देने आई थी, गौरी को शिवा के साथ देखकर अनिमेष के पैरों तले जमीन खिसक गई थी! उसे यकीन नहीं हो रहा था कि अभी-अभी उसने गौरी को देखा… वो गौरी जिसे वो पिछले एक महीने से किसी पागल कुत्ते की तरह ढूंढ रहा था जो उन्हें चकमा देकर अपनी शादी के मंडप से भाग गई थी! वो शिवाय सिंह राठौर के साथ जो ना सिर्फ एक बिजनेसमैन है बल्कि शिवा भी है, शिवा जिसका इलीगल धंधा चलता है!
वो सब सोचते हुए अनिमेष के हाथ पैर कांप रहे थे, उसके चेहरे के रंग देखकर शिवा एक बार फिर से बोला "आप ठीक तो है ना मिस्टर ठाकुर?”

Write a comment ...