
ध्रुविका को देखकर कियान की आईब्रो ऊपर की तरफ उठी हुई थी।
वही ध्रुविका ने अपने चेहरे पर आया हुआ पसीना साफ किया और अंदर की तरफ आते हुए बोली "वो एक्चुअली मुझे एक इंपॉर्टेंट काम था, मेरी एक पुरानी दोस्त है जो सोशल मीडिया पर मेरे साथ कनेक्ट थी तो आज मुझे उसकी कॉल आई और मैं उससे मिलने चली गई! आप सो रहे थे तो मैंने आपको डिस्टर्ब नहीं किया Daddy… ये बोलते हुए वो हड़बड़ा रही थी!

Write a comment ...