
त्रेहान मेंशन
अयांश डिनर करने के बाद सिगरेट पीने बाहर चला गया था और महनूर हॉल में बैठी थी लेकिन जब काफी टाइम तक अयांश नहीं आया तो वो चुपचाप परी के रूम में सोने के लिए आ गई थी, लेकिन वहां आने के बाद भी वो काफी ज्यादा बेचैन हो रही थी! बिस्तर पर लेटी हुई वो कभी इधर करवट ले रही थी तो कभी उधर… वैसे तो उसे आसानी से नींद आ जाया करती थी लेकिन अब कई रातों से वो अयांश के साथ थी और रात को अयांश उसे सोने ही नहीं देता था तो शायद इस वजह से उसे नींद नहीं आ रही थी या फिर उसकी बेचैनी का कारण कोई और ही था!

Write a comment ...