
Cherry का सवाल सुनकर दिव्यांश हैरानी से उसकी तरफ देख रहा था, अभी-अभी Cherry ने उसे पैशनेटली किस किया था! जिस तरह से Cherry ने दिव्यांश को स्मूच किया था ऐसा तो कभी दिव्यांश ने भी उसे किस नहीं किया होगा और अभी भी दिव्यांश की हैरानी भरी नजरे उस पर ही थी क्योंकि जैसे ही दिव्यांश ने कहा कि उसे सांस नहीं आ रही तो Cherry ने बड़ी ही सेडक्टिव सी वॉइस में कहा “क्या मैं सांस दूं?”
और ये सवाल सुनकर अब दिव्यांश को समझ नहीं आ रहा था वो क्या करें? तभी वो अपनी जगह पर उठा और सोना सोना चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भाग गया!

Write a comment ...