
दिव्यांश बहुत गुस्से में घर से निकला था, इस वक्त वो गाड़ी चला रहा था और जैसे ही उसने देखा कि सामने सोना खड़ी है! हालांकि सामने सोना नहीं थी, वो सोना जैसे कपड़ों में कोई और लड़की थी लेकिन दिव्यांश अब ब्रेक लगा रहा था पर वो ब्रेक लगा नहीं पा रहा था क्योंकि गाड़ी की ब्रेक फेल थी।
दिव्यांश के चेहरे पर परेशानी झलकने लगी, उसने इधर-उधर गाड़ी का स्टेरिंग घूमाना शुरू किया! कभी उसकी गाड़ी सड़क पर लेफ्ट हो रही थी तो कभी राइट, इस वक्त वो हद से ज्यादा पैनिक हो रहा था…

Write a comment ...