
सिटी हॉस्पिटल
डॉक्टर के केबिन से बाहर निकलते हुए व्योम को अपने कदम भारी महसूस हो रहे थे, उसे सोना के लिए बहुत बुरा फील हो रहा था! ऐसा नहीं था कि उसने डॉक्टर से डिस्कशन नहीं किया था कि वो लोग सोना के लिए कुछ कर सकते हैं या नहीं? लेकिन डॉक्टर ने साफ-साफ मना कर दिया था ये बोलकर कि सोना की इस वक्त जो हालात है उसके हिसाब से उसका ट्रीटमेंट पॉसिबल ही नहीं, उसके पास मुश्किल से 5 दिन है! ट्रीटमेंट के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता वरना ये जो 5 दिन है वो भी सोना के हिस्से नहीं आएंगे, उसकी हालत बेहद खराब है… बात अब हाथ से निकल चुकी है!

Write a comment ...