
जैसे ही अमानत जोरो से चिल्लाई, एयर होस्टेस उसके पास आई और उसकी तरफ देखते हुए बोली "क्या हुआ मैडम? कोई प्रॉब्लम है क्या? अगर कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे बताइए!”
उसकी बात सुनकर अमानत ने अपनी आंखें खोल दी, पहले उसकी आंखें बंद थी और अब वो अपनी खुली हुई आंखों से अपनी साथ वाली सीट पर बैठे हुए शख्स की तरफ देख रही थी जो वही शख्स था जिसका सपना अभी-अभी अमानत को आया था और अब उस शख्स की तरफ देखते हुए अमानत के चेहरे पर बड़े ही डर भरे एक्सप्रेशन थे!

Write a comment ...