
ठाकुर हवेली
शिवा की आखिरी बात सुनकर गौरी की धड़कनें जैसे कुछ पलों के लिए रुक गई थी, वो चुपचाप शिवा की तरफ देख रही थी! उसकी आंखों से आंसू खुद ब खुद बहने लगे थे… वो उस बात पर यकीन नहीं करना चाहती थी जो बात शिवा ने उसे कहीं लेकिन कहीं ना कहीं उसे शिवा की बातों पर यकीन हो रहा था क्योंकि शिवा उससे कोई बात यूं ही नहीं कहेगा!

Write a comment ...