
Club में,
रेयान अमानत का इंतजार कर रहा था लेकिन लगभग से 15-20 मिनट बीत गए थे पर अमानत अभी तक वॉशरूम से बाहर नहीं आई थी और अब रेयान को शक होने लगा क्योंकि जिस टेबल पर अमानत बैठी थी और जिस ग्रुप के लोगों के साथ वो एंजॉय कर रही थी, उनमें से तीन-चार लड़के भी गायब थे!

Write a comment ...