
Albert Mansion,
अमानत आराम से सोई हुई थी, तभी उसे लगा कि कोई उसके मुंह को चाट रहा है! सोने से पहले वो चॉकलेट खाकर सोई थी तो उसके होंठो के आसपास थोड़ी चॉकलेट लगी हुई थी! उसे सपने में ये सब फील करने की आदत थी तो उसे लगा अभी भी वो कोई सपना ही देख रही है इसलिए वो बड़बड़ाते हुए बोली "दूसरा चैनल लगाओ!”

Write a comment ...