
महनूर का सवाल सुनकर अयांश की आईब्रो ऊपर की तरफ उठ गई थी, इस वक्त वो उससे कुछ कदमों की दूरी पर खड़ा था लेकिन अब वो बिल्कुल उसके सामने आकर खड़ा हुआ और उसकी तरफ देखते हुए बोला "और अगर मैं कहूं कि मैं तुम्हारे इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहता या नहीं दे सकता तो क्या तुम दोबारा मुझसे ये सवाल करोगी?”
महनूर कुछ पल शांत रही और फिर अयांश की तरफ देखते हुए बोली "आप तो मुझे सांस लेने के लिए मना कर दे तो मैं सांस लेना बंद कर दूं, ये सवाल बार-बार करना तो बात ही क्या है मिस्टर त्रेहान? हां मेरे मन में ये सवाल आया तो मैंने आपसे पूछ लिया, लेकिन अब मेरे लिए ये सवाल ज्यादा मायने नहीं रखता! मैं आपके साथ हूं खुश हूं… आप मुझे प्यार करते हैं, मैं आपको प्यार करती हूं बस मैं ये सब जानती हूं और मुझे कुछ जानना ही नहीं!” ये बोलकर वो अयांश के सीने से लग गई!

Write a comment ...