
प्रत्याक्षी हैरानी से अक्षज की तरफ देख रही थी जिसकी आंखें एकदम गहरी लाल हो चुकी थी, राठौर इंडस्ट्रीज में आग लगना मतलब किसी ने उसके दिल को जलाकर रख दिया हो! इस वक्त उसकी आंखों में आंसू लगभग उसकी आंखों के किनारो पर आकर ठहरे हुए थे!
प्रत्याक्षी उसकी तरफ देखते हुए बोली "हमें जल्दी ही राठौर इंडस्ट्रीज जाना होगा!”

Write a comment ...