
Albert Mansion,
रेयान अमानत की बातें सुन रहा था! अपनी बात कहते हुए अमानत की आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन रेयान का चेहरा एकदम एक्सप्रेशन लैस था! फिलहाल रेयान की नजरे सिर्फ दरवाजे पर टिकी हुई थी, वो कुछ वक्त पहले अपनी शर्ट के बटन खोल चुका था… वो अमानत के ऊपर झुका था, शायद वो उसके साथ इंटीमेट होना चाहता था लेकिन अमानत की बातें सुनकर अब वो दरवाजे की तरफ बढ़ गया था!

Write a comment ...