
जैसे ही अक्षज ने प्रत्याक्षी की मामी की बात सुनी, उसका शक दूर हो गया था! अब वो समझ गया था कि प्रत्याक्षी की मामी को भी प्रत्याक्षी के बारे में कुछ नहीं पता! उसने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया था…
वही इबादत को भी प्रत्याक्षी की टेंशन हो रही थी लेकिन ये जानकर कि हां वो अपनी मामी के पास है, अब वो रिलैक्स हो गई थी और अपने रूम में चली गई थी!

Write a comment ...