
अधीर का गुस्सा देखकर वो डॉक्टर डर से कांपते हुए बोली "बेबी… बेबी…. बेबी गर्ल हुई है मिस्टर राणावत और वो पूरी तरह से ठीक है, पूरी तरह से हेल्थी है! बस उसको थोड़ा सा क्लीन कर दे तो नर्स आपको आपकी बेबी गर्ल दे देगी!”
अधीर मुंह बनाते हुए बोला "तो इतनी बार बेबी बोलने की क्या जरूरत है? अगर एक बार बोल देती तब भी समझ में आ जाता कि हां बेबी गर्ल हुई है, अब तो ऐसा लग रहा है जैसे एक साथ तीन-तीन बच्चे पैदा किए है मैंने… बेवकूफ कहीं की!” ये बोलकर वो अब वापस बरकत की तरफ देखने लगा जिसकी आंखें बंद हो चुकी थी!

Write a comment ...