
युवराज और इनायत इस वक्त दोनों गाड़ी में थे और इनायत युवराज की गोद में बैठी थी! युवराज ड्राइविंग सीट पर था, वो चुपचाप ड्राइविंग कर रहा था लेकिन इनायत जब उसकी गोद में आकर बैठ गई तो उसके लिए ड्राइविंग करना मुश्किल होने लगा और अब तो उनकी गाड़ी एक झटके से रुक चुकी थी!
इनायत ने तुरंत उसे किस करना शुरू कर दिया था और अब युवराज भी उसे रिस्पांस दे रहा था, उसने इनायत का चेहरा अपने हाथों में थामा हुआ था और वो दोनों एक दूसरे को पैशनेटली स्मूच किए जा रहे थे!

Write a comment ...