
सिटी हॉस्पिटल
अक्षज इस वक्त डॉक्टर के सामने बैठा था और प्रत्याक्षी के बारे में पूछ रहा था! उसे प्रत्याक्षी की कंडीशन के बारे में जानना था, जिस तरह से प्रत्याक्षी ने अक्षज को पहचानने से मना कर दिया इतना तो साफ हो चुका था कि वो अपनी याददाश्त खो चुकी है लेकिन कितनी और किस हद तक? और वो कैसे इन सब चीजों से बाहर आएगी? फिलहाल अक्षज डॉक्टर के साथ इन्हीं सब चीजों के बारे में डिस्कस कर रहा था और फिर कुछ देर बाद वो डॉक्टर के केबिन से बाहर निकला!

Write a comment ...