
त्रेहान फार्महाउस
अयांश की गाड़ी पार्किंग एरिया में आकर रुकी और वो महनूर के साथ गाड़ी से बाहर निकला, महनूर ने अभी भी वही ब्लू साड़ी पहनी हुई थी जो उसने अपनी पहली रसोई की रस्म के वक्त पहनी हुई थी और उसमें वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थी! हाथों में भरी हुई चूड़ियां और चेहरे पर पूरा दुल्हन वाला मेकअप उस पर बहुत खूबसूरत लग रहा था!

Write a comment ...