व्योक्षा पूरी तरह से अपनी आइसक्रीम खाने में बिजी थी और KV की नजरे बार-बार उस पर ही जा रही थी और जब वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाया तो उसने एक झटके से गाड़ी की ब्रेक लगाई!
व्योक्षा जो अभी भी अपनी आइसक्रीम खाने में बिजी थी, उसे तो पता ही नहीं चला कब गाड़ी रुक गई?
व्योक्षा अपनी आंखों से टुकुर-टुकुर KV को देख रही थी और KV ने अब उसके हाथों से वो आइसक्रीम ली और उसकी गर्दन पर मेल्ट करना शुरू कर दिया!
व्योक्षा की आंखें बड़ी हो गई, वो आइसक्रीम तेजी से उसकी गर्दन पर फैल रही थी और अब धीरे-धीरे KV अपना हाथ उसके क्लीवेज की तरफ लेकर चला गया था!
कुछ ही पलों में वो आइसक्रीम उसके क्लीवेज पर भी पूरी तरह से फैल चुकी थी और अब KV ने उस आइसक्रीम को गाड़ी से बाहर फेंक दिया!
व्योक्षा को आइसक्रीम से कोई प्रॉब्लम नहीं थी जो उसकी गर्दन पर फैली हुई थी, जो उसके क्लीवेज को पूरी तरह से गिला कर रही थी… उसे दुख उस आइसक्रीम का हो रहा था जो KV ने बाहर फेंक दी थी!
वो KV की तरफ देखते हुए बोली "ये आपने क्या किया Little Don? अभी तो मैंने उस आइसक्रीम को पूरा खाया भी नहीं था!”
KV ने अब उसके सिर के पीछे अपना हाथ रखा और एक नजर पहले उसके होठों की तरफ देखा और फिर उसकी गर्दन और उसके क्लीवेज की तरफ और फिर अगले ही पल उसने अपनी Tongue बाहर निकालते हुए पहले व्योक्षा के होंठों के आसपास वाली आइसक्रीम को लिक करना शुरू किया!
व्योक्षा को अपने बदन में एक करंट सा महसूस हुआ, वो अपने होंठों को खोलने की कोशिश कर रही थी लेकिन KV उसके होंठों के आसपास अपनी जीभ कुछ इस तरह से घूमा रहा था कि व्योक्षा को अपने होंठ खोलने का मौका ही नहीं मिल रहा था और अब उसने अपने मुंह को पूरी तरह से खोला और व्योक्षा के होंठों को अपने अंदर दबा लिया!
व्योक्षा की हल्की सी सिसकी निकली जो KV के होठों में दबकर रह गई और KV अब उसे पैशनेटली स्मूच कर रहा था!
व्योक्षा अभी भी अपने होठों को खोलते हुए उसे किस करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन KV उसे मौका दे ही नहीं रहा था और अब उसके होठों को छोड़कर KV तुरंत उसकी गर्दन पर झुका!
वहां से आइसक्रीम सूखने लगी थी इसीलिए वो उस आइसक्रीम के सूखने से पहले ही उसे पूरी तरह से चाट जाना चाहता था और अब उसके होठ और उसकी जीभ लगातार उसकी गर्दन पर चल रही थी! वो अपनी Tongue को पूरी तरह से निकालते हुए उसकी गर्दन को लिक कर रहा था और उसकी इस हरकत पर व्योक्षा को बेहद गुदगुदी सी महसूस हो रही थी और अब धीरे-धीरे KV के होंठ उसके क्लीवेज की तरफ बढ़ने लगे!
व्योक्षा की धड़कनें तो पहले ही बहुत तेजी से चल रही थी लेकिन अब तो जैसे वो कंट्रोल से भी बाहर होने लगी, उसका हाथ KV के सिर पर आ गया था और वो उसके बालों में अपनी उंगलियां घूमाते हुए आहे भरने लगी थी!
उसकी वो आहें सुनकर KV और भी ज्यादा मदहोश हो गया और अपने हाथ को उसके कपड़ों के अंदर ले जाते हुए उसके बदन को सहलाने लगा!
व्योक्षा भी पागल होने लगी लेकिन फिर अचानक ही पीछे से किसी ने गाड़ी का हॉर्न बजाया तो KV ने अपना चेहरा ऊपर की तरफ उठाया और फिर पीछे नजर डाली!
पुर रोड पर ट्रैफिक लग चुका था, उनकी गाड़ी के विंडो ब्लैक थे तो किसी को बाहर से अंदर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन अंदर से बाहर सब कुछ देखा जा सकता था!
व्योक्षा डरते हुए बोली "कहीं किसी ने हमें देख तो नहीं लिया Little Don? अगर हमें किसी ने देख लिया हो तो प्रॉब्लम हो जाएगी ना?”
KV ने उसके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, फिलहाल उसके दिमाग पर एक अलग ही सनक सी सवार हो चुकी थी! वो कभी किसी लड़की के लिए इस तरह से अट्रैक्ट नहीं हुआ था जिस तरह से व्योक्षा के लिए अट्रैक्टिव फील कर रहा था और अब उसने अपनी गाड़ी बेहद स्पीड से आगे बढ़ा दी!
व्योक्षा हैरानी से उसकी तरफ देख रही थी और समझने की कोशिश कर रही थी कि आखिर KV को अचानक से हुआ क्या? वो उसकी किसी बात का कोई जवाब क्यों नहीं दे रहा?
वो उसकी तरफ देखते हुए बोली "मुझे आपसे कुछ पूछना है Little Don!”
KV ने उसकी बात का जवाब देना तो दूर की बात उसकी तरफ देखा भी नहीं और तकरीबन 10 मिनट बाद उनकी गाड़ी वोहरा विला के बाहर आकर रुकी, जहां पर KV अकेला रहता था और अब अपनी गाड़ी से बाहर निकल कर वो सीधा व्योक्षा की तरफ आया!
उसने गाड़ी का दरवाजा खोला और दूसरे ही पल व्योक्षा उसके गोद में सिमटी हुई थी, व्योक्षा हैरानी से उसकी तरफ देखते हुए बोली "हम यहां पर क्यों आए हैं Little Don? अब तो हम आपके घर पर रहते हैं ना, आई मीन मुझे Pookie वहां पर लेकर गई थी ना तो मैं यहां पर कैसे आ सकती हूं? अगर उन्हें पता लगेगा तो उन्हें बुरा लगेगा ना?”
वो बोलती ही रह गई और KV उसे लेकर अंदर रूम में आया, उसने व्योक्षा को बिस्तर पर लेटाया और अगले ही पल उसका हाथ व्योक्षा की कुर्ती पर था और वो कुर्ती चररर्र की आवाज के साथ फट चुकी थी!
व्योक्षा की आंखें हैरत में फैल गई और अब KV उसके बदन पर झुका हुआ उसके सीने को बेतहाशा चूम रहा था, वो आइसक्रीम तो उसकी गर्दन और उसके क्लीवेज पर कब से सूख चुकी थी लेकिन KV उसे यूं ही पागलों की तरह किस किए जा रहा था और फिर अचानक ही वो हल्का सा ऊपर की तरफ उठा और उसके बदन को अपनी गहरी नजरों से देखने लगा!
व्योक्षा ने बड़े ही प्यार से उसके चेहरे पर अपना हाथ रखा और मासूमियत से बोली "आपको क्या हुआ है Little Don? आप ऐसे क्यों बिहेव कर रहे हैं?”
लेकिन वो बेचारी अब भी बोलता रह गई और KV उसके ऊपर से पूरी तरह हटकर रूम से बाहर चला गया!
व्योक्षा ने अब अपनी तरफ देखा, उसके कपड़े तो KV फाड़ चुका था! वो खुद से बोली "अब मैं क्या करूं? पता नहीं मेरे कपड़े अभी यहां पर होंगे भी या नहीं? होने तो चाहिए, एक काम करती हूं चेक करती हूं…
ये बोलकर अभी वो बिस्तर से उठने ही वाली थी कि KV एक बार फिर से रूम में आया और इस बार व्योक्षा और भी ज्यादा दंग रह गई क्योंकि पहले तो KV ने उसके बदन पर आइसक्रीम लगाई थी, लेकिन अब उसके हाथों में Icecubes थी!
अब KV बेचारा भी क्या ही करता? फ्रिज में आइसक्रीम थी ही नहीं, इतने दिन व्योक्षा वहां पर रही थी और उसने फ्रिज से पूरी आइसक्रीम साफ कर दी थी! इतनी सफाई से तो KV अपना गैंगस्टर वाला काम नहीं करता था जितनी सफाई से व्योक्षा ने वो आइसक्रीम साफ की थी!
जैसे ही KV उसके करीब हुआ व्योक्षा ने तुरंत अपने हाथ अपने बदन पर रखे और डर से कांपते हुए बोली "ये आप क्या कर रहे हैं Little Don? आप ये बर्फ क्यों लेकर आए हैं?”
KV उसे गहरी नजरों से देखते हुए बोला "अपने हाथ हटाओ!”
व्योक्षा ने अपना चेहरा ना में हिलाया और बोली "नहीं मैं नहीं हटा सकती, पहले आप मुझे ये बताइए कि आप ये बर्फ क्यों लेकर आए हैं? क्या आपने जैसे पहले मेरे बदन पर वो आइसक्रीम लगाई थी, अब आप ये बर्फ…
अभी वो बोल ही रही थी कि KV ने अपने एक हाथ से ही उसकी दोनों कलाइयां पकड़कर ऊपर बिस्तर पर लगाई और फिर बर्फ के वो दो-तीन टुकड़े जो उसके हाथ में थे, वो सारे व्योक्षा के बदन पर रख दिए और देखते ही देखते वो बर्फ अब पिघलने लगी थी!
व्योक्षा के दोनों हाथ अभी भी KV के हाथ में थे और वो बुरी तरह से मचल रही थी, वो ठंडी ठंडी बर्फ उसके बदन पर पिघलती जा रही थी और KV उसके बदन पर तैरती हुई उन पानी की बूंद को अपने होठों से छूने के लिए तड़प रहा था और आखिर अब उसने उन्हें अपने होठों से पीना शुरू कर ही दिया!
KV के होंठ पूरी तरह से व्योक्षा के बदन पर चल रहे थे और व्योक्षा की सिसकियां निकलने लगी थी, एक तरफ उसके बदन पर वो ठंडी ठंडी बर्फ पिघल रही थी तो दूसरी तरफ KV के गरम-गरम होंठ उसे पागल कर रहे थे और अब KV उसके नाजुक से अंगों को चूमने लगा था क्योंकि पानी की दो-तीन बूंदे वहां पर भी थी और जब उसने उन्हें चूमना शुरू किया तो वो बस खुद को रोक ही नहीं पा रहा था!
वो लगातार उसे पागलों की तरह चूमे जा रहा था और फिर अचा
नक ही बाहर की तरफ से आवाज आई “KV कहां हो तुम? KV क्या तुम अंदर हो?”
ये बोलते हुए कृतिका अंदर की तरफ आ रही थी और उसकी आवाज सुनकर KV और व्योक्षा दोनों के होश उड़ चुके थे!
कृतिका की आवाज़ सुनकर KV की आईब्रो ऊपर की तरफ उठ चुकी थी और अब व्योक्षा के चेहरे पर भी डर झलकने लगा था, वो तो कृतिका को KV की बहन समझ रही थी! अगर किसी की बहन अपने भाई को इस तरह की हालत में देखोगी तो अजीब तो लगेगा ही ये सोचते हुए वो भी परेशान हो रही थी!
KV उसकी तरफ देखते हुए बोला "एक्चुअली मैं नहीं चाहता कि कोई भी तुम्हें मेरे साथ इस तरह से मेरे साथ देखें! अभी हम दोनों की शादी तो छोड़ो शादी की बात भी शुरू नहीं हुई है, तो ये सब कुछ बहुत ऑकवर्ड लगेगा ना? तो क्या तुम मेरा एक काम करोगी?”
व्योक्षा ने अपना चेहरा हां में हिला दिया, कृतिका की आवाज अब और भी ज्यादा तेज आने लगी थी! मतलब साफ था कि वो रूम की तरफ ही आ रही है और फिर कुछ पलों में ही रूम का दरवाजा खुला!
कृतिका ने अंदर की तरफ देखा जहां पर KV बिस्तर पर लेटा हुआ था! उसे देखते हुए कृतिका ने अजीब सा मुंह बनाया और बोली "तुम यहां क्या कर रहे हो KV? तुम्हें पता है मैं कब से तुम्हें ढूंढ रही थी, एक्चुअली मुझे तुमसे एक इंपॉर्टेंट काम था पर छोड़ो वो काम तो बाद में भी हो जाएगा! पहले कुछ और कर लिया जाए… ये बोलते हुए उसके चेहरे पर इंटेंस एक्सप्रेशन थे और जो करने का वो बोल रही थी वो फिलहाल KV कुछ सेकंड पहले किसी और के साथ कर रहा था!
कृतिका अब बिस्तर पर KV के ऊपर झुकने लगी, लेकिन तभी KV ने उसके कंधे पर अपना हाथ रखा और खुद सीधा खड़ा हो गया!
कृतिका हैरानी से उसकी तरफ देखने लगी, KV हल्का सा मुस्कुराया और बोला "एक्चुअली मुझे एक इंपॉर्टेंट काम है तो फिलहाल मुझे यहां से जाना पड़ेगा, लेकिन तुम जो भी करना चाहती हो वो मैं आज रात को तुम्हारे साथ घर पर जरूर करूंगा!”
कृतिका चौंकते हुए बोली "What do you mean by घर पर करोगे? आई मीन तुम तो यहां पर रहते हो ना तो क्या आज रात भी तुम वहां Dark Villa में रहने वाले हो?”
KV ने अपना चेहरा हां में हिलाया और बोला "हां सोच रहा हूं कि जब तक शादी नहीं हो जाती तब तक वहीं पर रहूं और तुम तो हमेशा से चाहती थी ना कि मैं ऐसे फार्म हाउस में अकेले नहीं बल्कि घर पर सबके साथ रहूं तो तुम्हें तो मेरा ये डिसीजन अच्छा ही लगेगा!”
कृतिका मुस्कुराई और बोली "ऑफकोर्स क्यों नहीं? मैं तो हमेशा से ही यही चाहती थी!”
अभी वो बोल ही रही थी कि KV उसकी बात बीच में ही काट कर बोला "तो फिर मैं तुमसे रात में मिलता हूं, फिलहाल के लिए गुड बाय!”
ये बोलकर वो तुरंत बाहर की तरफ चला गया और कृतिका बस उसे जाते देखती रह गई!
वहीं दूसरी तरफ
बालकनी में खड़ी व्योक्षा भी अब तुरंत बाहर की तरफ कूद गई, KV जाकर गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठा और व्योक्षा भी जल्दी से गाड़ी की तरफ आई और फिर अंदर बैठकर वो KV की तरफ देखते हुए बोली "कितनी प्रॉब्लम हो जाती ना अगर वो हमें एक दूसरे के साथ देख लेती तो?”
KV ने उसका हाथ कसकर पकड़ा और उसे चूमते हुए बोला "लेकिन देखा तो नहीं ना? आई नो ये सब गलत है लेकिन क्या करूं Butterfly? तुमसे दूर रह ही नहीं पाता… ये बोलते हुए उसने गाड़ी स्टार्ट कर दी थी!
व्योक्षा मुस्कुरा कर बोली “क्या आप सच में मुझसे इतना प्यार करते हैं Little Don?”
KV ने उसके गाल पर अपना हाथ रखते हुए कहा “जितना तुम सोच भी नहीं सकती उससे भी कहीं ज्यादा, Well मैं ये सोच रहा था कि मैं तुम्हें तुम्हारे डैड से मिलवाने ले चलूं क्या? उन्हें तो तुम्हारी फिक्र है नहीं! कितने दिनों से वो तुमसे ना मिलने आए हैं ना ही तुम्हें छुड़ाने आए हैं, तो मैं खुद ही तुम्हें उनके पास ले चलता हूं!”
उसकी बातें सुनते हुए व्योक्षा का चेहरा खिल गया था, कितने दिनों बाद वो अपने डैड से मिलने जा रही थी लेकिन तभी KV अपनी बात पूरी करते हुए बोला "मैं तुम्हें वहीं पर छोड़ आऊंगा और फिर उसके कुछ दिन बाद ही मैं तुम्हारे डैड से हम दोनों की शादी की बात करूंगा, अब अगर मुझे तुमसे शादी करनी है तो तुम्हारे डैड के सामने अच्छी पर्सनालिटी तो मेंटेन करनी पड़ेगी ना? वरना वो तो तुम्हारा रिश्ता मुझसे करवाएंगे ही नहीं! तुम ज्यादा टेंशन मत लो, बस दो-चार दिन तुम्हें उनके साथ रहना पड़ेगा फिर तो मैं तुम्हें अपने पास…
उसकी बात पूरी होती उससे पहले ही व्योक्षा मुंह बनाते हुए बोली "नहीं मुझे उनके पास नहीं जाना!”
KV की आईब्रो ऊपर की तरफ उठ गई, व्योक्षा एक बार फिर से बोली "अगर उन्हें मेरी फिक्र नहीं है तो मैं उनके पास क्यों जाऊं? अगर उन्हें मुझसे प्यार होगा, मेरी फिक्र होगी तो वो खुद ब खुद मुझे लेने आ जाएंगे वरना मुझे उनके पास जाने की कोई जरूरत ही नहीं! मैं आपके साथ खुश हूं Little Don मैं आपके साथ ही रहूंगी, आप प्लीज मुझे उनके पास लेकर मत चलिए!”
उसकी बात पर KV ने अब एक बार फिर से पूछा “पक्का? कहीं तुम्हें ऐसा ना लगे कि मैं जबर्दस्ती तुम्हें अपने पास रख रहा हूं? आई मीन मैंने तुम्हें किडनैप किया था ना तो कहीं तुम्हें अभी भी किडनैपिंग वाली फील तो नहीं आ रही ना?”
व्योक्षा जल्दी से बोली "बिल्कुल भी नहीं! पहले बुरा लगा था जब आपने मुझे उस टूटी हुई चेयर पर बिठाया था, लेकिन अब तो आप मेरा इतना ख्याल रखते हैं और आज तो आप मुझे आइसक्रीम खिलाने के लिए बाहर भी लेकर गए! मेरे लिए उन गुंडो की पिटाई भी की… ऐसे में मुझे यहां पर बुरा क्यों लगेगा Little Don? और आपने तो मुझे इतने सारे किंडर जॉय भी लेकर दिए हैं तो मुझे कोई बुरा नहीं लग रहा!”
KV के चेहरे पर लंबी सी स्माइल आ गई, ये बेशक से व्योक्षा के शब्द थे लेकिन बातें वही थी जो KV उसके मुंह से निकलवाना चाहता था!
कुछ देर बाद उनकी गाड़ी Dark Villa पहुंची, व्योक्षा तुरंत गाड़ी से बाहर निकली और जल्दी से अंदर आकर सीधा अपने रूम में चली गई!
अभी KV अपनी गाड़ी के बाहर खड़ा फोन पर किसी से बात कर ही रहा था कि कृतिका की गाड़ी वहां पर आकर रुकी!
वो हैरानी से उसकी तरफ देखते हुए बोली "तुमने तो मुझसे कहा था कि तुम किसी इंपॉर्टेंट काम से जा रहे हो KV, लेकिन तुम तो यहां वापस Dark Villa में आ गए! क्या तुमने मुझसे झूठ बोला था?”
उसकी बात पर KV ने अपना चेहरा ना में हिलाया और बोला “कैसी बात कर रही हो तुम बेबी? क्या मैं तुमसे कभी झूठ बोल सकता हूं क्या? You know naa how much I love you!”
कृतिका चुपचाप उसकी तरफ देख रही थी, KV एक बार फिर से बोला "बात बस इतनी सी है कि मुझे घर से एक इंपॉर्टेंट फाइल लेनी थी और वो फाइल लेकर ही मुझे उस काम को खत्म करने के लिए जाना था, अगर मुझे पहले पता होता कि तुम भी यहां घर आओगी तो मैं तुम्हारे साथ ही वापस आ जाता! आई एम सो सॉरी अगर तुम्हें बुरा लगा तो… ये बोलकर वो उसके चेहरे पर झुका और अगले ही पल उसने उसके गाल को हल्के से चूम लिया!
कृतिका मुस्कुराई और बोली "ओके फाइन!” ये बोलते हुए उसने KV का हाथ कसकर पकड़ लिया था!
वो एक बार फिर से बोली "तुम्हें पता है ना मैं डर जाती हूं और हां अब तो वो लड़की मुझे तुम्हारे आसपास घूमती हुई नजर नहीं आई, आई मीन इट्स ओके अगर तुमने उसे किडनैप करके यहां पर रखा है तो! लेकिन तुम्हें नहीं लगता ये किडनैपिंग थोड़ी ज्यादा ही कैजुअल हो रही है? तुम उसके डैड से बात करके ये सब ड्रामा खत्म करो ना, मुझे वो लड़की यहां पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही!”
KV हंसा और बोला "तुम्हें Jealous फील हो रहा है?”
कृतिका मुंह बनाते हुए बोली "Jealous और उससे? बिल्कुल भी नहीं! ऐसा है क्या उसके अंदर जो मुझे उससे जलन होगी? वो लड़की ना तो मेरे स्टैंडर्ड से मैच करती है और ना ही वो कभी तुम्हारे दिल में मेरी जगह ले सकती है तो मुझे उससे जलन कैसे हो सकती है? मैं तो बस इसीलिए बोल रही थी ताकि उसकी वजह से हमारी शादी में कोई प्रॉब्लम ना आए, कहीं उसके डैड…
उसकी बात पूरी होती उससे पहले ही KV बोला "डोंट वरी हमारी शादी में किसी की वजह से कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी और रही बात उस लड़की की तो मैं चाहता हूं कि हमारी शादी तक वो यहीं पर रहे! तुम्हें तो पता है ना KV का अंदाज क्या है? लोगों का दिल जलाना उन्हें तड़पाना तो मुझे बहुत पसंद है, अगर उस लड़की के दिल में मेरे लिए कुछ फिलिंग्स है तो मैं उसे अपने सामने तड़पते हुए देखना चाहता हूं… क्या तुम ऐसा कुछ नहीं देखना चाहती?”
कृतिका का चेहरा भी अब एकदम खिल गया था, वो जल्दी से बोली "एक्चुअली इट्स creepy बट मजा तो आएगा! But i'm telling you अगर वो लड़की मुझे तुम्हारे आसपास कुछ ज्यादा ही उछलते हुए नजर आई तो मैं उसे छोडूंगी नहीं और तुम तो जानते हो कि जैसे तुम्हें लोगों को तड़पाने में मजा आता है, मुझे लोगों को उनकी औकात दिखाने में मजा आता है!”
KV ने उसके गाल पर अपना हाथ रखा और बोला "तभी तो तुम पसंद हो मुझे, Well अब मैं चलता हूं अब मेरी फाइल आ गई!”
ये बोलते हुए उसने सामने की तरफ देखा जहां एक सर्वेंट सच में एक फाइल लेकर वहां पर आया था!
कृतिका मुस्कुराते हुए पीछे हट गई और KV अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया!
अब कृतिका मुस्कुराते हुए खुद से ही बोली "वैसे अभी तक मैंने इस लड़की से अकेले में मुलाकात नहीं की, एक मुलाकात करना तो इससे बनता है तो फिर देरी किस बात की? पहले इससे ही मुलाकात कर लूं!”
ये बोलकर वो अंदर की तरफ आई, अभी वो ऊपर व्योक्षा के रूम की तरफ जा ही रही थी कि कसक ने आवाज लगाकर उसे रोका!
कृतिका ने अब पलट कर कसक की तरफ देखा, कसक उसके बिल्कुल सामने आकर खड़ी हुई और बोली "मुझे तुमसे एक इंपॉर्टेंट बात करनी है कृतिका!”
कृतिका हल्का सा मुस्कुराई और बोली "जी Pookie कहिए ना!”
कसक थोड़ा हिचकिचाते हुए बोली "वो एक्चुअली मुझे तुम्हारे पेरेंट्स के बारे में बात करनी थी!”
ये बात सुनकर कृतिका के चेहरे पर अजीब से एक्सप्रेशंस आ गए!
कसक ने अब उसके कंधे पर अपना हाथ रखा और बोली "आई नो तुम अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रहती, इन फैक्ट तुम्हारे पेरेंट्स सी एक दूसरे के साथ नहीं रहते हैं! इसमें तुम्हारी भी कोई गलती नहीं है लेकिन मुझे पूछना ये था कि तुम्हारी और KV की शादी में तो वो लोग आएंगे या नहीं?”
कृतिका ने एक गहरी सांस ली और बोली "No Pookie वो दोनों नहीं आएंगे और मैं चाहती भी नहीं कि वो दोनों आए! डैड को तो मैं अपनी शादी में देखना चाहती हूं लेकिन मॉम? अगर वो शादी में आई तो डैड का मूड भी खराब होगा इसलिए मैं चाहती हूं कि वो दोनों ही शादी में ना आए!”
कसक ने अब थोड़ा और हिचकीचाते हुए पूछा “वैसे तुम ये शादी करना तो चाहती हो ना? मेरा मतलब है कहीं तुम्हारे और KV के बीच या फिर KV ने अपना डिसीजन बदल तो नहीं…
उसकी बात पूरी होती उससे पहले ही कृतिका बोली "ऑफ कोर्स Pookie हमें ये शादी करनी है और KV तो बहुत एक्साइटेड है इस शादी के लिए, अगर उसका बस चले तो वो आज ही मुझे मंडप में ले चले! आप प्लीज जल्दी से हम दोनों की शादी फाइनल कर दीजिए, ज्यादा दिन नहीं बस दो-तीन दिन का ही टाइम लीजिएगा… इससे ज्यादा वेट तो मैं भी नहीं कर पाऊंगी! अब मैं ऊपर चलती हूं, एक्चुअली मुझे एक इंपॉर्टेंट काम है… ये बोलकर वो तुरंत सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर चली गई!
कसक खुद में ही खोई हुई थी तो उसने नहीं देखा कृतिका कहां जा रही है? उसे लग रहा था शायद व्योक्षा के बाद KV ने कृतिका से शादी का डिसीजन बदल लिया हो और उसे बोल भी दिया हो लेकिन कृतिका की बातें सुनकर तो अब कसक खुद ही मायूस हो गई थी!
वो कुछ सोचते हुए बोली "मुझे Mr Xyz से इस बारे में बात करनी होगी, क्या पता वो KV से बात करें तो KV मान जाए? मुझे उसकी शादी व्योक्षा से… ये बोलते बोलते वो चुप हो गई थी!
वहीं दूसरी तरफ
व्योक्षा बेड पर बैठी थी और आराम से सामने टीवी स्क्रीन पर Oggy and Jack Cartoon देख रही थी!
तभी कृतिका अंदर आई, अंदर आते ही उसकी नजर एलईडी स्क्रीन पर गई तो उसके चेहरे पर सारकास्टिक स्माइल आ गई!
वो व्योक्षा के सामने आकर खड़ी हुई और सारकास्टिक वे में ही बोली "मुझे तो लगा था कि तुम काफी मैच्योर होगी, आई मीन तुम्हारी बॉडी देखकर इतना तो समझा जा सकता है कि ज्यादा नहीं तो 18-19 साल की तो हो तुम और इस एज में तो लड़कियों में काफी अच्छी खासी मैच्योरिटी आ जाती है! लेकिन तुम तो बिल्कुल बच्चों की तरह कार्टून देख रही हो… Opps तुम तो बच्ची निकली और ऐसी बच्ची से भला मुझे क्या ही जलन हो सकती है?”
उसकी बातें सुनते हुए व्योक्षा हैरानी से उसकी तरफ देख रही थी! अब वो अपनी जगह से उठी और कृतिका की तरफ देखते हुए बोली "वैसे मुझे आपकी बातें समझ में नहीं आई लेकिन उन बातों को मैं थोड़ा सा बाद में समझूं? वो क्या है ना इसका बस लास्ट सीन रह गया, एक बार वो देख लूं! उसके बाद मैं आपकी बातें पक्का सुनूंगी…
ये बोलकर उसने कृतिका को कंधों से पकड़ा और टीवी स्क्रीन के सामने से हटा दिया क्योंकि उसकी वजह से व्योक्षा का सीन खराब हो गया था!
अब उसने रिमोट से वो सीन वापस रिवाइंड किया और उसे पूरे इंटरेस्ट के साथ देखने लगी जबकि कृतिका की नजरे उस पर बेहद गुस्से भरी थी।
Please follow whatsapp channel for more updates !!
https://whatsapp.com/channel/0029Va8oXfL9cDDbFmC5YW3T
The Dark Villa,
व्योक्षा पूरे ध्यान से टीवी स्क्रीन की तरफ देख रही थी और कृतिका का चेहरा गुस्से से कांप रहा था, जिस तरह से उसने कृतिका को साइड किया वो चीज उससे बर्दाश्त नहीं हो रही थी और अब उसने सामने एलईडी स्क्रीन की तरफ अपने कदम बढ़ाए और अगले ही पल उसे बंद कर दिया!
व्योक्षा बस स्क्रीन की तरफ देखती रह गई, कृतिका अब वापस उसकी तरफ घूमी और बोली "अब तो तुम्हें समझ में आ गया होगा कि तुम्हारी औकात क्या है? यहां पर मैं तुमसे बात कर रही हूं और तुम मेरी बातों पर ध्यान ना देकर सामने स्क्रीन की तरफ देख रही हो, सीरियसली तुम्हें लगता है कि मैं वेट करूंगी तुम्हारा कि तुम कब मुझ पर ध्यान दो और मैं कब तुमसे कुछ कहूं? तुम खुद को इतना ज्यादा इंपॉर्टेंट समझती हो?”
व्योक्षा अब अपनी जगह से उठी और उसकी तरफ देखते हुए बोली "आप इतना भड़क क्यों रही है?”
कृतिका गुस्से से चिल्लाई “What do you mean by मैं भड़क रही हूं? तुम मुझे प्रोवोक कर रही हो!”
व्योक्षा मासूमियत से बोली "मैंने तो कुछ किया ही नहीं! तुम ही ड्रामा देवी बनकर पहले मेरा ड्रामा बंद कर चुकी और अब खुद ड्रामा किए जा रही हो, मैंने तो तुमसे एक शब्द भी नहीं कहा!”
कृतिका अब तो गुस्से से बौखला गई, वो दांत पीसते हुए बोली "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे ड्रामा देवी बोलने की?”
ये बोलकर वो व्योक्षा पर हाथ उठाने वाली थी कि अचानक ही दरवाजे की तरफ से आवाज आई “क्या हुआ? तुम लोग इतना चिल्ला क्यों रहे हो?”
ये बोलते हुए कसक अंदर की तरफ आई, उसकी आवाज सुनकर कृतिका ने तुरंत अपना हाथ नीचे कर लिया था लेकिन उसका चेहरा गुस्से से अभी भी लाल था!
कसक अब आगे आई और व्योक्षा की तरफ देखते हुए बोली "तुम ठीक तो हो ना?”
व्योक्षा ने अपना चेहरा हां में हिलाया और बोली "हां मैं ठीक हूं Pookie, लेकिन इन्हें देखिए ना ये पता नहीं क्यों मुझ पर इतना ज्यादा गुस्सा कर रही है? मैंने तो इन्हें कुछ कहा भी नहीं! सच में किंडर जॉय की कसम… मैं बस आराम से टीवी देख रही थी और इन्होंने पहले मुझे कुछ कहा पर मैंने इनसे कहा कि मैं आपकी बात बाद में सुनूंगी, पहले मुझे मेरा कार्टून देखने दो क्योंकि वो लास्ट वीडियो थी उसके बाद वो खत्म हो जाता है और मैं उसे बीच में नहीं छोड़ सकती थी और फिर इन्होंने गुस्से में आकर टीवी ही बंद कर दिया! अब बताओ इसमें मेरी क्या गलती है?”
व्योक्षा की बात सुनकर कसक ने कृतिका की तरफ देखा, कृतिका के चेहरे पर अब अजीब से एक्सप्रेशन थे! उसे समझ नहीं आ रहा था वो कसक से क्या कहे?
कसक ने उससे पूछा “क्या हुआ कृतिका? तुम्हें व्योक्षा से कुछ जरूरी बात करनी थी क्या? एक्चुअली व्योक्षा के साथ में एक प्रॉब्लम है, वो दिखती पूरी तरह से मेच्योर है लेकिन वो ना अभी भी बच्चों की तरह है! उसका ये किंडर जॉय खाना टीवी कार्टून देखना, तुम समझ सकती हो ना? बिल्कुल मासूम है मेरी व्योक्षा…
उसके मुंह से मेरी व्योक्षा सुनकर कृतिका को अंदाजा हो चुका था कि वो बेशक से कुछ भी कह ले लेकिन कसक को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इसलिए वो अपना इंप्रेशन बिल्कुल खराब नहीं कर सकती!
वो हल्का सा मुस्कुराई और बोली "अब मुझे समझ में आ गया है Pookie, एक्चुअली मैं बस व्योक्षा से ये बात करना चाहती थी कि उसका शादी को लेकर क्या ख्याल है? आई मीन KV…
और उसके आगे वो कुछ कहती उससे पहले ही व्योक्षा ने अपना चेहरा शर्म से नीचे झुका लिया और मुस्कुराते हुए बोली "अब इस बारे में मैं क्या ही कहूं? आप लोगों को जैसा सही लगे!”
कसक हैरानी से उसकी तरफ देख रही थी, जिस तरह से व्योक्षा शर्मा रही थी वो क्यूट बहुत लग रही थी पर कसक को समझ नहीं आ रहा था कि वो इतना क्यों शर्मा रही है? कृतिका तो अपनी और KV की शादी की बात कर रही होगी ना? लेकिन व्योक्षा ऐसे शर्मा रही थी जैसे कृतिका ने उसकी शादी की बात की हो!
वही कृतिका के चेहरे पर भी अजीब से एक्सप्रेशन थे!
वो अब थोड़ा मुंह बनाते हुए बोली "Whatever! खैर आप ये सब छोड़िए Pookie, आप मुझे ये बताइए कि आपने शादी का मुहूर्त निकलवा लिया है क्या? बिकॉज अब मैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती!”
कसक ने अपना चेहरा हां में हिलाया और बोली "हां आज शाम को पंडित जी आएंगे तो पता चल जाएगा कि शादी के लिए कौन सी डेट फाइनल हो रही है?”
कृतिका थोड़ा परेशान होते हुए बोली "आज शाम को?”
कसक ने तुरंत पूछा “क्यों कोई प्रॉब्लम है क्या?”
कृतिका एक बार फिर से बोली "नहीं कुछ खास नहीं! एक्चुअली आज शाम मैं अपनी एक फ्रेंड से मिलने जा रही थी, उसे पता चला मैं मुंबई आई हूं तो वो मुझसे मिलने की जिद करने लगी और मैं उसे मना नहीं कर पाई लेकिन इट्स ओके… मैं उसे बोल दूंगी कि हम दोनों फिर कभी मिलेंगे!”
कसक जल्दी से बोली "नहीं नहीं तुम्हें उसे मना करने की जरूरत नहीं है, वैसे भी पंडित जी तो शादी की डेट ही निकालेंगे! उसके लिए तुम्हें स्पेशली यहां पर रुकने की जरूरत नहीं है, तुम अपनी फ्रेंड से मिलने जा सकती हो!”
कृतिका ने हल्का सा मुस्कुरा कर अपना सर हां में हिला दिया और बाय बोलकर वहां से चल गई!
उसके जाने के बाद कसक ने अब व्योक्षा की तरफ देखा जिसका चेहरा अभी भी लाल था, उसने व्योक्षा के गाल पर अपना हाथ रखा और बोली "तुम इतना शर्मा क्यों रही हो?”
व्योक्षा अपनी उंगलियां आपस में उलझाते हुए बोली "शादी की बात सुनकर शर्म तो आएगी ना Pookie, मैं कोई बेशर्म थोड़ी ना हूं!”
कसक हंसी और उसके सिर पर चपत लगाते हुए बोली "पागल कहीं की!”
ये बोलकर वो मुस्कुराते हुए वहां से चली गई!
व्योक्षा हंस कर बोली "पहले तो मैं पागल नहीं थी लेकिन अब तो मुझे भी लगता है मैं पागल होने लगी हूं, Little Don ने मुझे पागल करके रख दिया है! आने दीजिए आज इन्हें इनकी खबर तो मैं अच्छे से लूंगी… इतनी समझदार लड़की इन्होंने पागल कर दी!” ये बोलकर वो एक बार फिर से हंसी, इस वक्त वो बेहद मासूम लग रही थी!
शाम का वक्त
तकरीबन 7 बजे
डार्क विला के हॉल में ही पंडित जी सोफे पर बैठे थे और उनके हाथ में कृतिका और KV की कुंडलियां थी!
अब उन्होंने वो दोनों कुंडलियां वापस कसक को दी और मुस्कुराते हुए बोले “3 दिन बाद ही शादी का बहुत अच्छा मुहूर्त है, अगर आप लोग चाहे तो इस मुहूर्त पर इनकी शादी करवा सकते हैं लेकिन अगर इस मुहूर्त पर उनकी शादी नहीं होती है तो आपको लगभग से 1 साल इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इनकी कुंडलियों के हिसाब से आगे आने वाले एक साल इनकी शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है!”
पंडित जी की बात सुनकर कसक सोच में पड़ गई थी, उसके दिमाग में यही चल रहा था कि अगर तीन दिन बाद KV और कृतिका की शादी नहीं हुई तो क्या पता आगे चलकर उन दोनों की शादी हो भी ना? KV व्योक्षा से शादी कर ले?
वो तुरंत बोली "ठीक है पंडित जी आप ये तीन दिनों बाद वाला मुहूर्त रहने दीजिए, हम 1 साल इंतजार कर लेंगे!”
अभी वो बोल ही रही थी कि सीढ़ियां उतरते हुए व्योक्षा आई, उसे बहुत बुरा लग रहा था कि कसक उसकी और KV की शादी तीन दिन बाद ना करवा कर पूरे 1 साल का इंतजार करने का सोच रही है!
लेकिन तभी दरवाजे की तरफ से आवाज आई “बिल्कुल भी नहीं पंडित जी, 1 साल का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है… शादी तीन दिन बाद ही होगी!”
वो आवाज सुनकर पंडित जी कसक कसूरी और व्योक्षा तीनों की नजरे दरवाजे की तरफ घूम गई थी जहां KV खड़ा था और KV के साथ ही कृतिका थी!
वो दोनों अब आगे आए और KV एक बार फिर से बोला "मुझे नहीं लगता मॉम हमें ये तीन दिनों के बाद वाला मुहूर्त जाने देना चाहिए, मेरी शादी तीन दिन बाद ही होगी! अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप मुझे बता सकती हैं वरना I am fine with it…
कसक हैरानी से उसकी तरफ देखने लगी, कभी-कभी व्योक्षा और KV को एक दूसरे के साथ देखकर उसे लगता था कि KV के दिल में व्योक्षा के लिए कुछ है! लेकिन अगर सच में उसके दिल में व्योक्षा के लिए कुछ होता तो वो शादी के लिए हां करता ही क्यों?
अब उसने भी मायूसी से अपना चेहरा ना में हिला दिया और बोली "मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है! अगर तुम लोग तीन दिन बाद शादी करना चाहते हो तो तीन दिन बाद ही सही! आप यही मुहूर्त फाइनल कर दीजिए पंडित जी…
पंडित जी ने मुस्कुराते हुए अपना चेहरा हां में हिलाया और अपनी पत्रिका में कुछ लिखने लगे!
कसक ने कसूरी की तरफ देखा तो उसने अपना सर हां में हिलाया और फिर किचन की तरफ चली गई!
कुछ देर बाद वो एक सर्वेंट के साथ आई जिसके हाथों में दान दक्षिणा का समान था, कसक ने वो सब पंडित जी को दिया और पंडित जी वहां से चले गए!
इन सबके दौरान कसक व्योक्षा की तरफ ही देख रही थी जिसके चेहरे पर मुस्कुराहट लगातार बनी हुई थी!
KV और कृतिका अभी भी अपनी जगह पर खड़े थे, कृतिका ने अब KV की तरफ घूमते हुए कहा “I am so excited…
KV भी हल्का सा मुस्कुराया और फिर अपनी नजरे व्योक्षा की तरफ घूमाते हुए बोला "मैं भी बहुत एक्साइटेड हूं!”
व्योक्षा की मुस्कुराहट अब और भी ज्यादा लंबी हो गई, शर्माते हुए अब वो अपने रूम में चली गई थी!
कसक उसकी ये हरकत भी नोटिस कर चुकी थी और अब उसका दिमाग घूम चुका था, उसे KV पर शक होने लगा था कि कहीं KV व्योक्षा के साथ कोई खेल तो नहीं खेल रहा?
वो अब बाद में KV से बात करने का सोच रही थी!
कृतिका ने एक गहरी सांस ली और बोली "मैं डैड से बात करके आती हूं, डैड शादी में तो नहीं आएंगे लेकिन मैं कम से कम उन्हें हमारी शादी के लिए इन्फॉर्म तो कर दूं!”
KV ने अपना चेहरा हां में हिलाया और कृतिका वहां से चली गई!
उसके जाने के बाद KV भी वहां से जा रहा था, कसक एकदम से बोली "मुझे तुमसे बात करनी है KV, क्या तुम मेरे रूम में आओगे?”
KV ने पलट कर उसकी तरफ देखा और बोला "क्या अभी वो बात करना जरूरी है मॉम? आई मीन अगर जरूरी है तो नो प्रॉब्लम, लेकिन फिलहाल मुझे थोड़ा सा काम है तो क्या मैं पहले वो काम खत्म कर लूं?”
कसक अब उसके पास आई और उसकी आंखों में आंखें डाल कर बोली "जब तुम मुझसे कुछ छुपाने की कोशिश करते हो तो तुम मुझसे यूं ही कतराते हो, सिर्फ तुम ही नहीं तुम्हारे डैड भी कुछ ऐसा ही करते हैं! मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, अगर तुम्हें अपना काम खत्म करना है तो करो और अगर तुम्हें मुझसे बात नहीं करनी तो भी इट्स ओके… लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि किसी मासूम का दिल मत तोड़ना KV, एक पल के लिए दुनिया भर की बद्दुआए फिर भी इंसान सह सकता है लेकिन एक मासूम की बद्दुआ? वो इंसान को खा जाती है और तुम कोशिश करना तुम किसी मासूम की बद्दुआ मत लो!” ये बोलकर अब वो तुरंत वहां से चली गई और KV ने एक पल के लिए अपनी आंखें बंद कर ली!
अगर वो इस दुनिया में सबसे ज्यादा किसी को प्यार करता था तो वो कसक ही थी और कसक के मुंह से कुछ ऐसा सुनना उसे बहुत अजीब फील करवा रहा था, लेकिन अगले ही पल उसने एक गहरी सांस ली और बोला "आई नो मॉम मैं क्या कर रहा हूं? And it's not about innocence, अगर एक खिलाड़ी ये सोचकर ढंग से ना खेले कि उसके खेलने से किसी को बुरा लगेगा तो वो खिलाड़ी नहीं होता और मैं खेल खेलने वालों में से हूं! दुनिया का ना मैंने कभी सोचा और ना ही मैं सोचूंगा… ये बोलते हुए उसके चेहरे के एक्सप्रेशंस और भी ज्यादा डार्क हो गए थे।
वहीं दूसरी तरफ
दुबई एक प्राइवेट विला,
एक औरत जो तकरीबन कसक की उम्र की थी या यूं कह सकते हैं कि उससे दो-तीन साल बड़ी ही थी, वो फिलहाल अपनी किटी पार्टी इंजॉय कर रही थी!
तभी उसका फोन बजा और टेबल पर रखा अपना फोन देखते हुए उसने अपनी सभी गर्ल्स गैंग को एक्सक्यूज मी कहा और फिर फोन लेकर वहां से साइड में चली गई!
अगले ही पल सामने से एक लड़के की आवाज आई “कंग्रॅजुलेशन मॉम शादी फाइनल हो गई है!”
वो औरत हंस कर बोली "सीरियसली क्या गुड न्यूज़ दी है तुमने! मुझे तो लगा था कि अभी थोड़ा वक्त और लगेगा, थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा लेकिन तुमने तो सीधा गुड न्यूज़ दे दी…
वो लड़का मुस्कराया और बोला "इसका क्रेडिट तो आप जानती ही है किसे जाता है?”
वो औरत तिरछा मुस्कुराई और बोली "येस ऑफकोर्स बहुत अच्छी तरह से जानती हूं! बहुत प्यारी और मासूम है वो, पर तुमने ये भी सुना होगा ना मासूम जब ठगने पर आती है तो सिर्फ ठगती नहीं लूट कर चली जाती है… उफ्फ अब आएगा मजा!”
ये बोलते हुए उसके चेहरे पर डेविल स्माइल आ गई थी और सामने से अब उस लड़के ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया था।
Please follow whatsapp channel for more updates !!

Write a comment ...