15

Chapter 43,44,45

व्योक्षा अपने सामने खड़े KV की तरफ देख रही थी जिसने अपने हाथों से उन दोनों आदमियों की गर्दन को पकड़ा हुआ था जो अभी-अभी वहां पर लाए गए थे और KV ऐसे प्रिटेंड कर रहा था जैसे उन्होंने व्योक्षा को तकलीफ पहुंचाने की कोशिश की है!

व्योक्षा को भी उन आदमियों की बात सुनकर ऐसा ही लगा जैसे वो लोग उसे किडनैप करके यहां लेकर आए हैं, वैसे भी उसने बेहोश होने से पहले फील किया था कि किसी ने पीछे से उसे ग्रैब किया है और उसे बेहोश करने के लिए उसे कुछ सुंघाया है!

उसकी आंखों से आंसू बहने लगे, वो KV की तरफ देखते हुए बोली "अगर आज Little Don नहीं होते तो पता नहीं मेरा क्या ही हाल होता? लेकिन ये दो आदमी है कौन? मैं तो इन्हें जानती भी नहीं, मैंने तो कभी इन्हें कुछ कहा ही नहीं… पता नहीं ये दोनों कौन है? और अगर Little Don यहां पर नहीं आते तो ये मेरे साथ क्या ही करते?” ये बोलते हुए वो सुबक रही थी!

वहीं दूसरी तरफ

KV लगातार उन्हें आपस में ही बजाए जा रहा था, उनके सर आपस में टकरा रहे थे तो बहुत ज्यादा जोर से आवाज भी गूंज रही थी और साथ ही साथ अब उन दोनों के माथे पर खून भी बहने लगा था!

KV की तिरछी नजरे उन दोनों आदमियों पर थी, लेकिन इस वक्त वो महसूस कर सकता था कि व्योक्षा की नजरे भी उस पर ही है! उसके चेहरे पर तिरछी मुस्कुराहट थी…

वही रिवान भी सामने खड़ा ये सब कुछ देख रहा था!

अब KV उन दोनों को आपस में बजाते हुए बोला "तुम लोगों की हिम्मत भी कैसे हुई मेरी Butterfly को टच करने की? तुम लोगों ने उसे किडनैप किया, उसे यहां पर लेकर आए… अगर उसे कुछ हो जाता तो? बहुत बड़ी गलती की है तुमने और क्या कहा तुमने कि उसके डैड ने तुम्हें यहां पर भेजा है उसे मुझसे दूर करने के लिए ताकि उसकी शादी मुझसे ना हो?”

KV की अब वाली बात सुनकर तो व्योक्षा के होश उड़ गए, बेशक से उन दोनों आदमियों ने इस बात को कन्फेस नहीं किया था! उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा था लेकिन KV कह रहा था तो वो बात व्योक्षा के लिए तो पत्थर की लकीर थी, उसे अब किसी और से कुछ सुनने की जरूरत ही नहीं थी!

वो तुरंत अपनी जगह से उठी! हालांकि उसकी बॉडी में पेन हो रहा था लेकिन वो इतनी ज्यादा सॉफ्ट थी कि जिस तरह से उसे डिक्की में डाला गया और अब वो काफी टाइम से जमीन पर पड़ी थी तो उसकी बॉडी दर्द करने लगी थी!

वो अब जल्दी से आगे आई और KV की तरफ देखते हुए बोली "इन्हें छोड़िएगा मत Little Don, ये मुझे आपसे दूर करने के लिए आए थे ना? इन्हें अच्छे से पनिशमेंट दीजिए… इनकी अच्छे से पिटाई कीजिए, इनकी वजह से हमारी इंगेजमेंट लेट हो गई! इनकी वजह से आज मेरा इतना स्पेशल दिन स्पॉइल हो गया, आप इनको अच्छे से सबक सिखाइए ताकि ये दोबारा किसी और के साथ ऐसा ना करें! बेशक से इन्हें कोई कुछ भी कहे और डैड? उनसे तो मैं अब कभी बात नहीं करूंगी!”

ये बोलते हुए उसकी आंखों से आंसू अभी भी बह रहे थे और वो अपना नाक ऊपर की तरफ खींचते हुए बार-बार सुबक रही थी!

KV ने अब एक बार और जोर से उन दोनों आदमियों के सर आपस में बजाए और फिर वो दोनों नीचे जमीन पर गिरे, उनके सर से खून तेजी से बह रहा था और फिलहाल व्योक्षा के सामने इतना ही काफी था! वैसे भी वो आदमी KV के लिए इतने इंपोर्टेंट नहीं थे कि वो खुद से उन्हें सजा दे!

उसने रिवान की तरफ देखा और बोला "तुम्हें पता है ना अब तुम्हें इन दोनों का क्या करना है?”

रिवान ने अपना सर हां में हिलाया और फिर आगे की तरफ आ गया, वो उन दोनों को खींचते हुए वहां से ले जा रहा था!

व्योक्षा को लग रहा था कि शायद अब इतनी पनिशमेंट के बाद वो उन्हें छोड़ देगा, लेकिन उन्हें मौत की सजा तो मिलने ही वाली थी!

वही KV ने अब व्योक्षा की तरफ देखा और उसका चेहरा अपने हाथों में थाम कर बड़े ही प्यार से बोला “एम सो सॉरी Butterfly! मैं तुम्हें प्रोटेक्ट नहीं कर पाया…

व्योक्षा जल्दी से उसके सीने से लग गई और रोते हुए ही बोली "आपको सॉरी बोलने की जरूरत नहीं है Little Don, इसमें तो आपकी कोई गलती नहीं है! गलती तो सारी डैड की है जो मुझे आपसे अलग करना चाहते हैं, पहले मुझे लगा था कि मुझे डैड को हमारी शादी के बारे में बताना चाहिए… उन्हें भी इनवाइट करना चाहिए लेकिन अब तो मैं उनसे कभी बात भी नहीं करूंगी! वो मुझे आपसे अलग नहीं कर सकते… ये बोलते हुए वो अपनी बाहों को उसकी पीठ पर और भी ज्यादा कस रही थी!

वही KV ने उसकी पीठ पर अपना हाथ रखा और बोला "मुझे तुम्हें एक चीज के लिए और सॉरी कहना है!”

व्योक्षा ने चौकते हुए उसकी तरफ देखा लेकिन KV ने कुछ कहा नहीं!

तकरीबन 10 मिनट बाद वो दोनों गाड़ी में थे और व्योक्षा उसके साथ वाली सीट पर बैठी बुरी तरह से रोए जा रही थी!

KV ने उसका हाथ अपने हाथ में थामा और बोला "प्लीज रोना बंद करो Butterfly, क्या हुआ अगर आज हमारी सबके सामने इंगेजमेंट नहीं हो रही तो? मैं तुम्हारे साथ अकेले में तो इंगेजमेंट कर सकता हूं ना और तुम्हें पता है मेरे पास तुम्हारे लिए एक सरप्राइज भी है!”

उसकी बात पर व्योक्षा ने चौंकते हुए उसकी तरफ देखा!

अगले ही पल KV ने बैक सीट की तरफ देखा जहां पर एक छोटी सी बास्केट पड़ी थी जो पूरी तरह से रैप थी, उस पर नेट का रैपर लगा हुआ था और अब उसने वो बास्केट व्योक्षा को पकड़ा दी!

व्योक्षा की आंखें बड़ी हो गई और होठों पर लंबी सी स्माइल आ गई, वो पूरी बास्केट किंडर जॉय से भरी हुई थी!

इतने सारे किंडर जॉय एक साथ देखकर व्योक्षा को अब और अपनी जिंदगी में क्या ही चाहिए था?

वो KV की तरफ देखते हुए बोली "थैंक यू सो मच Little Don, आपको पता है मैंने पिछले दो दिनों से किंडर जॉय नहीं खाए और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे अगर मैंने थोड़ा टाइम और किंडर जॉय नहीं खाया ना तो मैं पक्का बीमार पड़ जाऊंगी!”

KV उसकी तरफ देखकर मुस्कुराया! उसे समझ में नहीं आ रहा था कि व्योक्षा सच में इतनी मासूम है या फिर बेवकूफ़? किंडर जॉय के बाद वो इंगेजमेंट तो जैसे भूल ही गई थी लेकिन फिलहाल उसे शांत करने के लिए KV उसके साथ इंगेजमेंट तो करने वाला था!

व्योक्षा ने बास्केट को खोला और उसमें से किंडर जॉय निकालकर खाने लगी!

तकरीबन 15 मिनट में ही उनकी गाड़ी रुकी और अब तक व्योक्षा ने दो किंडर जॉय खा भी लिए थे और उनमें से जो टॉयज निकले उन्हें अच्छे से संभाल कर रख लिया था!

अब वो आसपास नजरे घूमा कर देख रही थी कि वो लोग कहां आए हैं? उसे तो लगा था कि वो लोग घर आए होंगे लेकिन वो लोग घर नहीं बल्कि वोहरा विला आए थे जो KV का पर्सनल स्पेस था!

KV अब गाड़ी से बाहर निकला और फिर उसने व्योक्षा की तरफ का भी दरवाजा खोला!

व्योक्षा उसकी तरफ देखते हुए बोली "हम यहां क्यों आए हैं Little Don? हमें तो घर जाना चाहिए था ना? वहां पर सब लोग हमारा वेट कर रहे होंगे, सबको हमारी फिक्र होगी!”

KV ने उसके गाल पर अपना हाथ रखा और बोला "How Cute… कितनी प्यारी हो तुम जो सब के बारे में सोचती हो, लेकिन तुम्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है Butterfly! मैंने सबको इनफॉर्म कर दिया है कि तुम पूरी तरह से ठीक हो और मेरे साथ हो और सब लोग हमारा इंतजार करके थक गए थे, गेस्ट भी यूं ही चले गए थे तो सब का मूड ऑफ था इसलिए सब लोग जल्दी ही सोने चले गए! अब अगर हम वहां पर जाएंगे तो सबको डिस्टर्ब होगा ना इसलिए मैं तुम्हें यहां पर लेकर आया हूं, लेकिन अगर तुम्हें कोई प्रॉब्लम है तो हम वापस घर भी चल सकते हैं!”

व्योक्षा अब तुरंत गाड़ी से बाहर निकली और बोली "नहीं Little Don मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है! आज की रात हम यहीं पर रहेंगे… ये बोलकर वो उसके करीब हुई!

KV उसे लेकर अंदर आया! वो उसकी तरफ देखते हुए बोला "तो एक काम करो जाओ जाकर अपने कपड़े चेंज करो, तब तक मैं तुम्हारे लिए खाना लेकर आता हूं! तुम्हें भूख लगी होगी ना?”

व्योक्षा जल्दी से बोली "लेकिन खाने की क्या जरूरत है? ये किंडर जॉय है ना, मैं इसी से पेट भर लूंगी!”

KV ने बड़े ही प्यार से कहा “नहीं Butterfly इससे तुम्हारे Teeth खराब हो जाएंगे! तुम्हें खाना तो खाना ही पड़ेगा और साथ में अब तुम और किंडर जॉय नहीं खाओगी, बस बाकी के अब तुम बाद में खाना!” ये बोलकर उसने उसके हाथों से वो बास्केट ली और फिर साइड में रख दी!

वो अब खुद किचन की तरफ बढ़ गया था और व्योक्षा अभी भी अपनी जगह पर खड़ी थी!

अगले ही पल चेहरे पर शरारती मुस्कुराहट लिए उसने वो बास्केट वापस उठाई और फिर उसे लेकर अंदर आ गई, अब उसने उसमें से दो-तीन किंडर जॉय निकाले और फिर उन्हें जल्दी-जल्दी खाकर वापस से बंद कर दिया ताकि ऐसा लगे कि उसने वो किंडर जॉय टच तक नहीं किए!

KV जो दरवाजे पर खड़ा था वो ये सब कुछ देख रहा था, वो उसकी तरफ देखते हुए मन ही मन बोला "तुम मासूम नहीं बेवकूफ हो Butterfly क्योंकि ऐसी हरकतें मासूम नहीं बेवकूफ लोग ही करते हैं और हो सकता है कभी तुम्हारी बेवकूफी तुम पर भारी पड़ जाए, But I Don't Care… तुम मेरे साथ सिर्फ तब तक हो जब तक मुझे तुम्हारी जरूरत है! उसके बाद तुम कहां जाओगी क्या करोगी ये जानने में मैं इंटरेस्टेड भी नहीं हूं… ये बोलकर वो कुछ पल वही दरवाजे पर खड़ा रहा ताकि व्योक्षा वो किंडर जॉय की बास्केट अच्छे से ठिकाने पर रख दें और अब वो अंदर आया!

व्योक्षा ने जैसे ही उसके कदमों की आहट सुनी वो तुरंत सीधी हो गई!

KV उसकी तरफ देखते हुए बोला "ये क्या तुमने अभी तक अपने कपड़े चेंज नहीं किए?”

उसके सवाल पर व्योक्षा ने अपना लोअर लिप अंदर की तरफ दबाया, उसका वो क्यूट सा मासूमियत से भरा हुआ चेहरा देखकर कोई भी उस पर फिदा हो जाए! पता नहीं पत्थर दिल KV क्यों नहीं पिघल रहा था? या फिर पिघल रहा था लेकिन महसूस नहीं कर पा रहा था!

उसने टेबल पर खाना रखा और फिर व्योक्षा के बिल्कुल करीब आ गया, व्योक्षा ने इस वक्त लहंगा पहना हुआ था और अब KV ने उसका पल्लू उतारकर साइड में फेंक दिया और फिर अपना हाथ उसकी पीठ पर लेकर गया जहां उसकी उंगलियां ब्लाउज की डोरियों से खेल रही थी!

व्योक्षा उसकी तरफ देखते हुए बोली "ये आप क्या कर रहे हैं?”

KV बड़ी ही इंटेंस वॉइस में बोला "अब तुम तो अपने कपड़े चेंज नहीं कर रही हो इसलिए मैं कर रहा हूं, कर दूं या फिर रहने दूं?”

उसका सवाल सुनकर व्योक्षा का दिल जोरो से धक धक कर रहा था और फिर उसे अपना ब्लाउज अपने बदन पर ढीला होता हुआ महसूस हुआ! उसने तो कुछ कहा नहीं था लेकिन KV ने उसकी डोरियों को खोल दिया था!

Whatsapp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Va8oXfL9cDDbFmC5YW3T

जैसे ही KV ने व्योक्षा के ब्लाउज की डोरियों को खोला वो ब्लाउज व्योक्षा के बदन पर से ढीला हो गया, लेकिन अगले ही पल व्योक्षा पीछे की तरफ हट गई और अपना ब्लाउज संभालते हुए बोली "मैं अपने आप अपने कपड़े चेंज कर लूंगी Little Don, आपको ये सब करने की जरूरत नहीं!”

KV हैरानी से उसे देख रहा था, उसे तो लग रहा था कि अगर वो व्योक्षा के करीब जाएगा! ऐसा वैसा कुछ करेगा तो व्योक्षा पूरी तरह से उसकी बाहों में ही झूल जाएगी! वो भला उससे दूर कैसे ही जा सकती है? अगर वो उसे हल्का सा हाथ भी लगाए तो वो सिहरने लगती है लेकिन यहां तो व्योक्षा उससे काफी दूर चली गई थी।

व्योक्षा अब अपनी नज़रें झुकाते हुए बोली "मैं जानती हूं आपको मुझ पर हैरानी हो रही होगी, लेकिन अभी फिलहाल मुझे बहुत भूख लगी है Little Don और अगर आप ये सब करेंगे तो ये सब एक घंटे से पहले नहीं होने वाला क्योंकि मैं जानती हूं! फिर इसके साथ-साथ आप और भी बहुत कुछ करेंगे इसलिए मैं चाहती हूं कि पहले हम खाना खा ले, उसके बाद आपको जो करना है आप कर लीजिएगा… मुझसे और भूखा नहीं रहा जा रहा!”

ये बोलते हुए उसने अपने पेट पर अपना हाथ रख लिया था, KV हल्का सा मुस्कुराया! पता नहीं क्यों लेकिन व्योक्षा के दूर जाने पर उसके चेहरे पर जो एक्सप्रेशन थे वो साफ बता रहे थे कि उसे बुरा तो लगा है लेकिन फिलहाल उसने कुछ नहीं कहा!

व्योक्षा ने जल्दी से चेंजिंग रूम में जाकर अपने कपड़े चेंज किए और फिर उन दोनों ने बैठकर डिनर किया!

व्योक्षा KV की तरफ देखते हुए बोली "घर वालों को कितना बुरा लगा होगा ना? आज हम दोनों की इंगेजमेंट थी, सब लोग कितने ज्यादा एक्साइटेड थे… कितने मेहमान आए होंगे हमें देखने के लिए लेकिन सब वेस्ट चला गया पर कोई बात नहीं! कल हमारी मेहंदी है, साथ में म्यूजिक पार्टी भी होने वाली है तो हम उसमें पूरा इंजॉय करेंगे! आपको पता है मैं जब छोटी थी ना तब से मैं ख्वाब देखती थी कि जब भी मैं बड़ी हो जाऊंगी और मेरी शादी होगी तो मैं अपने दूल्हे के साथ डांस करूंगी, मैंने तो अच्छे-अच्छे सॉन्ग भी सेलेक्ट करके रखे हैं! हम उन पर डांस करेंगे… ये बोलते हुए उसके चेहरे पर एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही थी!

KV ने कुछ नहीं कहा बस मुस्कुराया!

तकरीबन 15-20 मिनट में उनका डिनर फिनिश हुआ और फिर KV सिगरेट पीने के लिए बाहर की तरफ आ गया, उसके चेहरे पर इस वक्त थोड़ी परेशानी झलक रही थी! व्योक्षा की बातें सुनकर अब वो सोच रहा था कि आज तो उसने जैसे तैसे सब संभाल लिया लेकिन अब कल क्या? कल की म्यूजिक पार्टी और मेहंदी के फंक्शन पर वो व्योक्षा को कैसे हैंडल करें? और यही सब सोचते उसे लगभग से 15-20 मिनट बीत गए!

एक के बाद एक उसने तीन चार सिगरेट पी ली थी और अब वापस अंदर रूम में आया, रूम में आते ही उसकी नजर व्योक्षा पर गई जो बिस्तर पर लेटे-लेटे सो चुकी थी और उसके हाथ में एक टेडी था जिसे वो अपने सीने से लगाकर सोई हुई थी!

उस टेडी को देखते हुए KV के चेहरे पर अजीब से एक्सप्रेशन थे, अब वो आगे की तरफ आया और आगे आकर उसने वो टेडी एक झटके से व्योक्षा के हाथों से खींचा और फिर उसे साइड में फेंक दिया!

व्योक्षा नींद में थी तो उसे कुछ पता ही नहीं चला, लेकिन कुछ पलों बाद वो कसमसाने लगी! उसकी शायद नींद खुलने लगी थी… उसे जरूरत थी किसी ऐसी चीज की जिसे वो आराम से अपनी बाहों में भरकर सो सके और फिर जैसे ही KV ने उसे अपनी तरफ खींचा उसने तुरंत अपनी बाहों को KV पर पूरी तरह से लपेट दिया था और एक बार फिर से गहरी नींद में जा चुकी थी!

KV कुछ पल यूं ही उसके चेहरे को देखता रहा, शायद सोचा तो उसने बहुत कुछ था! खाना खाने के बाद वो व्योक्षा के साथ बहुत कुछ करने वाला था लेकिन व्योक्षा के सो जाने पर उसने उसे उठाया नहीं और अब वो भी कुछ ही देर में आराम से सो चुका था!

सुबह का वक्त

व्योक्षा की आंखें खुली और वो मुस्कुराते हुए अपनी बगल में देखने लगी लेकिन फिलहाल वहां पर KV नहीं था! वो बिस्तर से उठी और फिर वॉशरूम गई, वहां पर भी उसे KV नहीं मिला लेकिन उसे वॉशरूम यूज करना था तो वो अंदर चली गई!

तकरीबन 15-20 मिनट बाद वो बाहर की तरफ आई, देखा तो जिम एरिया में म्यूजिक काफी लाउड चल रहा था! वो सीधा वही चली गई…

अंदर आते ही उसकी नजर KV पर गई जो Crunches लगा रहा था! व्योक्षा ने इस वक्त ब्लू कलर की शर्ट पहनी थी जो कल KV ने ही उसे निकालकर दी थी और अब वो KV के बिल्कुल सामने आकर खड़ी हुई और मुस्कुराते हुए बोली "गुड मॉर्निंग Little Don!”

KV की नजर पहले उसके चेहरे पर गई और फिर उसके थाई पार्ट्स पर जो नीचे लेटे होने की वजह से उसे साफ नजर आ रहे थे और फिर उसके चेहरे पर हल्के सेडक्टिव एक्सप्रेशंस नजर आने लगे!

वो तुरंत बोला "मुझे नहीं पता था कि खूबसूरत लड़कियां ऐसे गुड मॉर्निंग विश करती हैं, मैंने तो सोचा था कि अब मैं तुम्हारा पति बनने वाला हूं तो तुम मुझे प्यार से गुड मॉर्निंग करोगी लेकिन तुम तो बड़ी बोरिंग निकली!”

उसकी बात पर व्योक्षा ने मुंह बनाया और अगले ही पल वो नीचे की तरफ झुकी और फिर KV पर सीधी होकर लेट गई!

KV ने अब अपने हाथों को अपने सिर के पीछे से निकाला, व्योक्षा उसकी चेस्ट पर अपने दोनों हाथ रख उस पर अपना चेहरा टिकाते हुए बोली "आपको मैं सच में बोरिंग लग रही हूं?”

KV चेहरे पर कुछ इंटेंस एक्सप्रेशंस बनाते हुए बोला "नहीं अब उतनी भी ज्यादा बोरिंग नहीं लग रही!”

व्योक्षा के चेहरे पर लंबी सी स्माइल आ गई, उसने तुरंत उसकी चेस्ट पर अब अपनी उंगलियां चलानी शुरू की और बोली "अब? अब मैं आपको कैसी लग रही हूं?”

KV चेहरे पर हल्की सी स्माइल लिए बोला "अब थोड़ी रोमांटिक लग रही हो!”

व्योक्षा अब उसके चेहरे पर झुकी और फिर उसके गालों को बारी-बारी से चुमकर बोली "अब थोड़ी ज्यादा रोमांटिक हुई या नहीं?”

KV झट से बोला “बस थोड़ी सी ज्यादा रोमांटिक हुई हो, इतना ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ा है कि अब मैं तुम्हारी तारीफ करूं या ये कहूं कि मेरी बीवी बहुत ज्यादा रोमांटिक है! अगर तुम मेरे मुंह से कुछ सुनना चाहती हो तो कुछ ऐसा करो कि मैं तुम्हें सुपर रोमांटिक भी कहूं और साथ में हॉट एंड सेक्सी भी!”

उसकी इस बात पर व्योक्षा का चेहरा शर्म से लाल हो रहा था और फिर उसने अपने होठों को KV के होठों पर रख दिया, लेकिन बिल्कुल हल्के से और फिर अगले ही पल उन्हें हटा भी लिया!

KV ने उसे तिरछी निगाहों से देखा, वो अब तुरंत बोला "मुझे लगता है तुम्हें तो रोमांस करना आता ही नहीं! मुझे ही तुम्हें सीखाना पड़ेगा… ये बोलकर उसने उसके गाल पर अपना हाथ रखा और फिर खुद से उसके चेहरे को पूरी तरह अपने करीब किया और फिर उसे बेहताशा चूमने लगा!

व्योक्षा के चेहरे पर लंबी सी स्माइल आ गई थी, अब वो भी KV को रिस्पांस दे रही थी! कल रात तो खाना खाने के बाद वो सो गई थी इसलिए उसे भी बुरा लग रहा था कि KV उसके साथ रोमांस करना चाहता था, लेकिन उसने पागलों की तरह मना कर दिया… पर अब वो रात वाली पूरी कसर निकाल रही थी!

वो भी KV के होठों को लगातार चूमती रही और फिर KV ने उसके होठों को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वो सुर्ख लाल नहीं हो गए और फिर व्योक्षा की सांसों ने उखड़ना शुरू नहीं कर दिया!

अब व्योक्षा शर्माते और मुस्कुराते हुए उसकी तरफ देख रही थी और KV उसकी गर्दन पर चूमने लगा था, व्योक्षा की सिसकियां निकलने लगी थी!

तभी साइड में रखा हुआ KV का फोन वाइब्रेट हुआ जिस पर कृतिका लिखा हुआ था, वो वाइब्रेशन फील करते ही वो दोनों थोड़े से अलग हो गए थे लेकिन अभी भी व्योक्षा KV के ऊपर ही लेटी हुई थी!

वही KV ने फोन उठाया, कृतिका का नाम देखकर व्योक्षा के चेहरे पर अजीब से एक्सप्रेशन थे और अब उसकी कमर पर अपना हाथ रखते हुए KV पूरी तरह से ऊपर उठा और फिर बात करने के लिए दूसरी तरफ चला गया तो व्योक्षा को और भी ज्यादा बुरा लगने लगा!

वही कृतिका KV से पूछ रही थी कि वो कहां है? कल रात को इंगेजमेंट से ही वो गायब हो गया था और अभी तक एक बार भी कृतिका ने उसे देखा नहीं था और अब सुबह से भी वो लगभग 2 घंटे से उसे ढूंढ रही थी लेकिन उसे KV कहीं नजर ही नहीं आ रहा था!

KV ने उसे जल्दी ही Dark Villa वापस आने के लिए कहा और फिर कॉल डिस्कनेक्ट कर व्योक्षा के पास आ गया!

व्योक्षा उसकी तरफ देखकर थोड़े शिकायती लहजे में बोली "मुझे आपका यूं मुझसे दूर जाकर बात करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता Little Don, आप ऐसा क्यों करते हैं?”

उसके सवाल पर KV चौक गया!

व्योक्षा एक बार फिर से बोली "जब एक लड़का और एक लड़की शादी करते हैं तो वो हस्बैंड वाइफ बन जाते हैं और हस्बैंड और वाइफ में तो कुछ भी सीक्रेट नहीं होता ना? तो फिर आप जब भी कृतिका से बात करते हैं तो मुझसे दूर जाकर क्यों करते हैं Little Don? आप ऐसा मत किया कीजिए ना, मुझे सच में अच्छा नहीं लगता!”

उसकी बात पर KV सोच में पड़ गया था कि अब वो उसे क्या जवाब दे? तभी अचानक उसका दिमाग चला और वो जल्दी से बोला "तुम भी कैसी बात करती हो Butterfly? भला मैं तुम्हारे ही सरप्राइज की बात तुम्हारे ही सामने कैसे कर सकता हूं?”

सरप्राइज की बात सुनकर व्योक्षा हैरान हुई, KV अब उसके बिल्कुल करीब आया और बोला "माना हस्बैंड और वाइफ में सीक्रेट्स नहीं होते लेकिन अगर हस्बैंड अपनी वाइफ को कोई सरप्राइज देना चाहता है तो उसे वो तो सीक्रेट रखना पड़ेगा ना?”

व्योक्षा एक्साइटेड होते हुए बोली "आप मेरे लिए कोई सरप्राइस प्लान कर रहे हैं?”

KV ने अब उसकी कमर पर अपना हाथ रखते हुए उसे और पास खींचा और फिर बड़ी ही इंटेंस वॉइस में बोला "ऐसा सरप्राइस जो तुम्हारे होश उड़ा देगा!”

उसकी बात सुनकर व्योक्षा का दिल जोरो से धक-धक करने लगा था, वो सोच रही थी कि आखिर KV उसे ऐसा कौन सा सरप्राइस देने वाला है?

तकरीबन 15-20 मिनट बाद वो दोनों बाहर की तरफ आए…

KV ने कृतिका को जल्दी ही The Dark Villa आने का बोला था तो वो ब्रेकफास्ट करते ही व्योक्षा के साथ वोहरा विला से निकल गया!

वो दोनों फिलहाल एक गाड़ी में थे लेकिन कुछ दूरी पर आकर KV ने एक बार फिर से व्योक्षा की गाड़ी चेंज करवा दी थी! व्योक्षा ने इस बार कुछ नहीं कहा क्योंकि उसे यही लग रहा था कि शायद KV उसके लिए जो सरप्राइस प्लान कर रहा है उसके लिए ही वो उसे अलग गाड़ी में भेज रहा है!

दूसरी गाड़ी में बैठकर वो The Dark Villa विला पहुंच गई और फिर अंदर की तरफ जाने लगी, लेकिन जैसे ही वो अंदर की तरफ आई अंदर से कृतिका भागते हुए बाहर की तरफ आई!

इस वक्त गार्डन एरिया में KV की गाड़ी आकर रुकी थी और KV भी अपनी गाड़ी से बाहर निकला!

उसे लगा था व्योक्षा उससे पहले ही घर पर पहुंच गई होगी, लेकिन व्योक्षा ने बीच में दो-तीन मिनट के लिए गाड़ी रुकवा दी थी क्योंकि उसे घबराहट सी हो रही थी और अब वो पलट कर कृतिका की तरफ देख रही थी जो KV की तरफ भागते हुए जा रही थी और उसके पास पहुंचते ही वो उ

सके सीने से भी लग गई थी!

उन दोनों को यूं देखकर व्योक्षा की हार्टबीट स्लो होने लगी!

वही KV के हाथ कृतिका की पीठ की तरफ थे, लेकिन उसकी निगाहें व्योक्षा की तरफ और उसे देखते हुए वो अपने हाथ कृतिका की पीठ पर रख भी नहीं पा रहा था।

व्योक्षा हैरानी से KV और कृतिका की तरफ देख रही थी, जिस तरह से कृतिका भागते हुए KV के पास गई और फिर उसके सीने से लग गई वो सब देखकर व्योक्षा को बहुत बुरा लग रहा था! पहले भी उसने कृतिका को बहुत बार KV के साथ देखा था और हर बार उसे अजीब सी फीलिंग आई थी, लेकिन इस बार तो उसे सबसे ज्यादा बुरा लग रहा था!

वही कृतिका अब KV से अलग हुई और बोली "यू नो व्हाट मैं तुम्हें कितना मिस कर रही थी, कल रात से तुम मुझे अब दिखाई दे रहे हो! पहले तो तुम कभी इतना गायब नहीं हुए थे, आई मीन मैं जब भी तुम्हें कॉल करती थी तो मेरा कॉल रिसीव कर लेते थे लेकिन तुम्हें पता है कल रात से मैंने तुम्हें 10 बार कॉल किए है और अब थोड़ी देर पहले तुमने मेरा कॉल रिसीव किया है! सीरियसली KV? कभी-कभी तो मुझे लगता है कि तुम बदल गए हो…

उसकी बात पर KV की आईब्रो ऊपर की तरफ उठ गई लेकिन अगले ही पल कृतिका मुस्कुराई और बोली "ये बदलना भी तो अच्छे के लिए है ना? मैं जानती हूं कि शादी के बाद हम लोग हनीमून पर जाएंगे तो उसके लिए ही तुम ये सारी प्लानिंग कर रहे हो ताकि अब जल्दी से तुम अपना सारा काम पहले ही खत्म कर लो और उसके बाद मेरे साथ अच्छे से हनीमून स्पेंड कर सको! यू नो व्हाट वैसे तो तुम गैंगस्टर हो लेकिन तुम्हारी इन हरकतों पर तुम मुझे एकदम Pookie लगते हो!”

उसकी बात पर KV कुछ बोल नहीं पा रहा था क्योंकि उसकी नज़रें बार-बार सामने की तरफ जा रही थी जहां व्योक्षा खड़ी थी और अब पीछे से किसी ने व्योक्षा के कंधे पर अपना हाथ रखा!

व्योक्षा एकदम से डर गई, अश्क हंसते हुए बोली “क्या हुआ? तुम ऐसे डर क्यों गई?”

व्योक्षा उसकी तरफ देखते हुए बोली "पता नहीं! मुझे लगा पता नहीं किसने मेरे कंधे पर अपना हाथ रख दिया?”

अश्क हंसते हुए ही बोली "यार तुम तो बड़ी डरपोक हो!”

व्योक्षा मुंह बनाते हुए बोली "मुझे डरपोक मत करो!”

अश्क हंसकर ही बोली "अगर डरपोक को डरपोक नहीं कहूंगी तो और क्या ही कहूंगी? भला ऐसे भी कोई डरता है क्या? और तुम मुझे ये बताओ तुम स्टैचू बनकर यहां क्या खड़ी हो? किसे देख रही हो?”

ये बोलकर उसने सामने की तरफ देखा तो उसे भी KV और कृतिका नजर आए! वो हंस कर बोली "अच्छा तो तुम KV भाई और कृतिका को देख रही हो! अच्छा एक बात बताओ वो दोनों तुम्हें एक साथ कैसे लगते हैं?”

व्योक्षा थोड़ा सा मुस्कुरा कर बोली "कैसे ही लगेंगे? भाई बहन तो साथ में अच्छे ही लगते हैं ना!”

उसकी बात पर अश्क जोरों से हंसने लगी! उसने व्योक्षा के माथे पर अपनी उंगलियां रखी और बोली "तुम सच में पागल ही हो!”

ये बोलकर वो वहां से चली गई और व्योक्षा हैरानी से उसकी तरफ देखने लगी, भला अब उसने ऐसा भी क्या कहा था जो अश्क इतना हंस रही थी? लेकिन वो अश्क से पूछती कैसे कि वो क्यों हंस रही है? जबकि अश्क तो सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर अपने रूम में चली गई थी!

तभी उसकी नजर कसक पर गई जो फोन पर किसी को मैसेज कर रही थी, वो उसके सामने आकर खड़ी हुई और हल्का सा मुस्कुरा कर बोली “गुड मॉर्निंग Pookie!”

कसक उसकी तरफ देखते हुए बोली "गुड मॉर्निंग किंडर जॉय!”

उसके मुंह से अपने लिए किंडर जॉय सुनकर व्योक्षा मुस्कुराई, एक पल के लिए तो वो अपना सवाल भी भूल गई थी कि वो कसक से पूछने क्या आई थी? लेकिन फिर उसे याद आया कि उसे कसक से कृतिका और KV के बारे में पूछना है! उसे जानना है कि जब उसने अश्क से ये कहा कि वो दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे लगते हैं तो अश्क ने उसे पागल क्यों कहा?

लेकिन इससे पहले कि वो कोई सवाल करती कसक जल्दी से बोली “तुम्हें मुझसे जो भी काम है ना बेटा मैं वो बाद में सुनती हूं, एक्चुअली मुझे थोड़ा काम है! बहुत बिजी हूं मैं… आज मेहंदी और संगीत है ना तो उसकी वजह से बस मेरा दिमाग घुमा हुआ है, अभी तो दिन भी शुरू नहीं हुआ और मुझे लगता है मैं चक्कर खाकर गिर जाऊंगी!” ये बोलकर वो दूसरी तरफ चली गई!

व्योक्षा ने अपना लोअर लिप अंदर की तरफ दबाया और बोली "मैं भी क्या-क्या सोच रही हूं? अश्क तो कभी भी कुछ भी बोलती है, कुछ भी करती है तो शायद उसने यूं ही मुझे पागल बोल दिया होगा! मुझे उसकी बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए, वो मेरी होने वाली नंद है और नंद और भाभी में इतना मजाक तो चलता ही रहता है और वैसे भी आज का दिन मेरे लिए बहुत ज्यादा खास है! मैं इसे ऐसे ही वेस्ट नहीं कर सकती… आज मेरी और Little Don की मेहंदी और संगीत होने वाला है, कितना मजा आएगा ना!”

ये बोलते हुए उसकी आंखों में ख्वाब साफ नजर आ रहे थे, लेकिन फिर उसकी नजर बाहर की तरफ गई! वो थोड़ा साइड में खड़ी थी तो अब उसे KV और कृतिका नजर नहीं आ रहे थे लेकिन वो अब वापस दरवाजे पर आकर खड़ी हुई तो उसकी नजर KV पर गई जो अंदर की तरफ आ रहा था, लेकिन इस बार कृतिका उसके साथ नहीं थी!

कृतिका को कुछ काम था तो वो बाहर की तरफ जा रही थी, उसने तो KV को भी अपने साथ चलने के लिए कहा था लेकिन KV ने मना कर दिया और ड्राइवर को उसके साथ भेज दिया!

अब वो अंदर की तरफ आया तो उसकी नज़रें व्योक्षा पर थी, व्योक्षा की आंखों में हल्की नामी वो साफ देख सकता था!

वो उसकी तरफ देखते हुए बोला "क्या हुआ?” ये बोलते हुए वो यही सोच रहा था कि व्योक्षा उससे कृतिका के बारे में कुछ सवाल ना करें क्योंकि फिलहाल वो इन सब बातों के जवाब देने की हालत में नहीं था!

वही व्योक्षा हल्का सा मुस्कुराई और बोली "कुछ नहीं बस ये सोच रही थी कि रात कब होगी? मैं तो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं!”

KV ने हैरानी से पूछा “क्यों?”

व्योक्षा चौकते हुए बोली "क्यों का क्या मतलब है? आज हमारी मेहंदी है Little Don तो क्या मैं एक्साइटेड नहीं होऊंगी?”

उसकी बात पर KV ने अपने माथे पर अपना हाथ मारा और बोला "ओह गॉड मैं तो भूल ही गया था, क्या करूं तुम्हारे चक्कर में कुछ और याद रहता ही नहीं!”

उसकी इस बात पर अब व्योक्षा के चेहरे पर स्माइल आ गई थी!

KV ने उसकी कमर पर अपना हाथ रखकर उसे अपने करीब खींचा और बोला "तुम आज की रात के लिए एक्साइटिड हो लेकिन मैं कल की रात के लिए एक्साइटेड हूं, जहां पर मैं तुम्हें बहुत ज्यादा प्यार करने वाला हूं! इतना कि मैं तुम्हारे अंदर तक उतर जाऊंगा और तुम्हारे जर्रे जर्रे में समा जाऊंगा…

उसकी बात पर व्योक्षा के रोंगटे खड़े होने लगे थे!

वो कोई जवाब देती उससे पहले ही वहां पर कदमों की आहट हुई तो उसने तुरंत KV को खुद से दूर किया और फिर जल्दी से सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर अपने रूम में चली गई!

KV अब चेहरे पर तिरछी मुस्कुराहट लिए बोला "ये बात तो मैंने बिल्कुल ठीक कहीं कि मैं कल के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं, इतना ज्यादा कि मैं तुम्हें बता नहीं सकता Butterfly लेकिन सॉरी उस रात के लिए नहीं जिसके ख्वाब तुम मेरे साथ देख रही हो बल्कि उस दिन के लिए जिसका इंतजार मुझे काफी टाइम से था!” ये बोलते हुए उसकी वो डेविल स्माइल और भी ज्यादा लंबी हो गई थी।

कुछ वक्त और बीत गया और अब धीरे-धीरे शाम होने लगी थी!

व्योक्षा अपने रूम में थी, इस वक्त उसने ग्रीन कलर का शरारा पहना हुआ था और साथ में फ्लोरल ज्वैलरी भी पहनी हुई थी क्योंकि सब लोग यही पहनने वाले थे!

कृतिका अपने रूम में रेडी हो रही थी, अश्क अब व्योक्षा के रूम में आई और उसकी तरफ देखते हुए बोली "तुम तैयार हो गई? बाहर सब लोग मेहंदी लगवाने के लिए बेसब्र हो रहे हैं लेकिन मॉम चाहती है कि तुम पहले मेहंदी लगवा लो क्योंकि तुम्हें जल्दी नींद आ जाती है ना?”

व्योक्षा मुस्कुराते हुए उसके पास आई और बोली "वो तो मुझे पता है कि आज मुझे पहले मेहंदी क्यों लगेगी? खैर चलो हम बाहर चलते हैं!” ये बोलकर अब वो खुद से ही आगे बढ़ गई थी!

अश्क हैरानी से उसकी बात के बारे में सोच रही थी, लेकिन उसे भी बाहर जाकर मेहंदी लगवानी थी तो उसने वहां पर ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं किया और जल्दी से व्योक्षा के साथ बाहर आ गई!

बाहर की डेकोरेशन देखते हुए उसके चेहरे पर लंबी सी स्माइल थी, एक तरफ मेहंदी के लिए सेटअप किया गया था तो दूसरी तरफ स्टेज वगैरा लगी हुई थी जहां पर सब लोग डांस वगैरह करने वाले थे!

एक तरफ और थी जहां पर ड्रिंक वगैरह का इंतजाम किया गया था और वहीं पर KV भी खड़ा था जिसने इस वक्त ग्रीन कलर का कुर्ता और वाइट कलर का पजामा पहना हुआ था!

कभी भी व्योक्षा ने उसे ऐसे इंडियन वेयर में नहीं देखा था लेकिन आज तो जैसे वो उसे देखकर बस उसकी तरफ देखती ही रह गई थी, उसका दिल जोरो से धड़क रहा था!

तभी कसक व्योक्षा के पास आई और उसे देखते हुए बोली "वहां क्या देख रही हो?” ये बोलकर उसने भी ड्रिंक काउंटर की तरफ देखा तो वहां पर उसे KV नजर आया!

कसक का सवाल सुनकर व्योक्षा ने तो अपनी नज़रें KV के ऊपर से हटा ली थी, लेकिन KV अभी भी व्योक्षा की तरफ ही देख रहा था और उसे यूं व्योक्षा को देखते हुए देख कसक अब एक बार फिर से परेशान होने लगी थी!

व्योक्षा जल्दी से अपना चेहरा ना में हिला कर बोली "कुछ… कुछ भी नहीं Pookie!”

कसक ने उसके गाल पर अपना हाथ रखा और बोली "तुम बहुत प्यारी हो और मासूम भी! आई होप तुम्हारी ये मासूमियत यूं ही बरकरार रहे, खैर आओ मेरे साथ… ये बोलकर वो उसे सामने की तरफ ले गई जहां पर मेहंदी का सेटअप था।

कसक ने उसे सोफे पर बिठाया और फिर मेहंदी वाली की तरफ देखते हुए बोली "खूबसूरत सी मेहंदी लगाना, किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और हां मेहंदी भी अच्छी वाली लगाना! कहीं मेरी इस प्यारी सी किंडर जॉय को कोई इरिटेशन वगैरह ना हो जाए…

उसकी बात पर मेहंदी वाली ने अपना चेहरा हां में हिलाया!

वही व्योक्षा के चेहरे पर मुस्कराहट तैर रही थी, कसक कितना सोचती थी उसके बारे में! उसके गाल को हल्का सा थपथपा कर अब कसक वहां से चली गई!

मेहंदी वाली ने अब व्योक्षा के हाथों पर मेहंदी लगाना शुरू की, तभी उसकी नजर कृतिका पर गई जो सामने वाले सोफे पर बैठी थी और उसके हाथों पर भी मेहंदी लग रही थी लेकिन वो व्योक्षा से थोड़ी दूर थी तो उसे ना तो उसकी मेहंदी दिखाई दे रही थी और ना ही वहां पर हो रही बातें!

अश्क कुछ देर वहीं पर खड़ी रही और फिर व्योक्षा की तरफ देखते हुए बोली "जब तक तुम्हारी मेहंदी पूरी होती है मैं आती हूं!” ये बोलकर वो वहां से चली गई!

वहीं मेहंदी वाली बड़ी ही स्पीड से उसके हाथों पर मेहंदी लगा रही थी, तभी उनमें से एक ने व्योक्षा की तरफ देखते हुए पूछा “आपके दूल्हे का नाम क्या है?”

व्योक्षा के चेहरे पर मुस्कराहट तैर गई, उसने एक पल के लिए अपना लोअर लिप हल्का सा अंदर की तरफ दबा लिया था लेकिन वो KV का नाम लेती उससे पहले ही वहां पर कोई आया!

Please follow whatsapp channel for more updates !!

https://whatsapp.com/channel/0029Va8oXfL9cDDbFmC5YW3T

Write a comment ...

Moon Face ✨✨

Show your support

Please Support Me As Much As You Can Guyz!!!

Recent Supporters

Write a comment ...

Moon Face ✨✨

Pro
Niche Whstap Channel Link Hai! Don't forget To Follow!