20

Chapter 58,59,60

KV और व्योक्षा दोनों एक दूसरे की तरफ देख रहे थे! व्योक्षा ने अपनी गोद में एक छोटे से बच्चे को उठाया हुआ था….

जैसे ही उसकी नज़रें KV पर गई वो बस उसकी तरफ देखती रह गई, चाह कर भी वो उस पर से नजरे नहीं हटा पा रही थी और KV भी उसकी तरफ देख रहा था! फिलहाल वो दोनों एक दूसरे से काफी दूर खड़े थे और अब KV ने अपने कदम आगे की तरफ बढ़ाए!

उसे अपने पास आता हुआ देख व्योक्षा का दिल जोरो से धक-धक करने लगा था, वो बच्चा जो उसने अपनी गोद में उठा रखा था अब वो उसकी गोद से नीचे उतरने की जिद करने लगा तो व्योक्षा ने तुरंत उसे नीचे जमीन पर उतार दिया!

अब तक KV उसके और भी ज्यादा करीब आ चुका था! व्योक्षा ने तुरंत अपना चेहरा घुमाया और वहां से जाने लगी लेकिन अगले ही पल पीछे से KV ने उसका पल्लू पकड़ लिया!

व्योक्षा ने अपने सीने पर अपना हाथ रख लिया, उसकी सांसों ने गहरा होना शुरू कर दिया था! वो बड़ी मुश्किल से लड़खड़ाती हुई जुबान से बोली "मुझे… मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी इसलिए छोड़िए मुझे! मुझे यहां से जाने दीजिए, अगर आपको लगता है कि मेरे साथ इतना सब कुछ करके अब आप मुझे दोबारा अपनी बातों में फंसा लेंगे तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला! अब मैं समझ गई हूं कि आप मुझसे कोई प्यार नहीं करते, आप तो बस मुझे बेवकूफ बना रहे थे और आगे भी शायद बेवकूफ ही बनाते रहेंगे इसलिए मुझे आपसे कोई बात करनी ही नहीं और अगर आप ये सोच रहे हैं कि मैं आपके साथ चलूंगी तो ये भी बिल्कुल नहीं होने वाला! मैं जानती हूं Pookie को भी आज सुबह आपने ही मेरे पास भेजा होगा, मुझे आपसे कोई रिश्ता नहीं रखना…

ये बोलते हुए वो अचानक से चुप हो गई जब उसकी नजर सामने गई! KV जो उसके पीछे खड़ा था वो उसके पीछे था ही नहीं, वो तो उसके सामने था अपने किसी बिजनेस पार्टनर से बात कर रहा था!

व्योक्षा जो समझ रही थी कि पीछे KV ने उसका पल्लू पकड़ा हुआ है, अब वो तुरंत पीछे की तरफ घूमी! वो बच्चा जो पहले उसकी गोद में था वही उसका पल्लू पकड़ कर खड़ा था…

वो उसकी तरफ देखते हुए बोला "दीदी कहां जा रही हो? पहले मुझे मेरी मम्मा के पास तो छोड़ आओ, अगर मैं अकेला जाऊंगा तो गुम हो जाऊंगा!”

उसकी बात सुनते हुए व्योक्षा एक बार फिर से KV की तरफ देखने लगी थी जो अभी भी अपने बिजनेस पार्टनर से हंस-हंसकर बातें किए जा रहा था!

व्योक्षा की आंखों में आंसू आने लगे थे! वो बच्चा अब मुंह बनाते हुए बोला "ठीक है मत छोड़ कर आओ, मैं अपने आप चला जाऊंगा!” ये बोलकर वो तुरंत वहां से भाग गया…

व्योक्षा वहीं पर खड़ी रह गई, वो अपने आंसू साफ करते हुए बोली "कितनी पागल हूं ना मैं! कुछ भी बोलती हूं, यहां मुझे आपसे नाराज होना चाहिए और आपके लिए ही मेरी आंखों में आंसू भी आ रहे है, सच्ची में मुझसे बड़ा बेवकूफ कोई हो ही नहीं सकता! आपको तो मेरी जरा सी भी फिक्र नहीं है और यहां मैं सोच रही हूं कि आप मुझे मनाने मेरे पास आ रहे हैं हुंह… वैसे भी मेरे पास आकर आप क्या ही करेंगे? मुझे कौन सा आपके साथ रहना है? तो मैं क्यों ही सोच रही हूं आपके बारे में? मुझे आपके बारे में सोचना ही नहीं है!”

ये बोलते हुए वो अभी भी अपनी आंखों से बहते हुए आंसू साफ कर रही थी! अब वो खुद से ही बोली "रोने की वजह से तो मेरा मेकअप खराब हो गया होगा ना? अगर डैड देखेंगे तो उन्हें बुरा लगेगा, उन्होंने कहा था कि ये पार्टी बहुत इंपॉर्टेंट है और मुझे इस पार्टी में बहुत अच्छा लगना है तो मैं अपना चेहरा यूं ही किसी के लिए बिगाड़ नहीं सकती! मुझे… मुझे अपना मेकअप ठीक करना होगा!”

ये बोलते हुए वो वॉशरूम ढूंढ रही थी! सामने उसे सिसोदिया मेंशन का स्टाफ नजर आया तो वो उनके पास आई और उसने उनसे वॉशरूम का पूछा तो एक सर्वेंट उसे देखते हुए बोली "वॉशरूम के लिए या तो आप अंदर बने गेस्ट रूम में जा सकती हैं या फिर बैकयार्ड एरिया में बने गेस्ट रूम में, जहां आपको सही लगे आप जा सकती हैं!”

उनकी बात सुनकर व्योक्षा सोच में पड़ गई थी! वो ऐसे किसी के घर में कैसे जा सकती थी? इसलिए वो बैकयार्ड एरिया की तरफ बढ़ गई…

अपनी साड़ी संभालते हुए वो पीछे की तरफ आई और फिर वॉशरूम में चली गई! वॉशरूम में आकर उसने अपना पर्स खोला और अपना टच अप करने लगी!

तभी अचानक से ही एक पल के लिए उसकी हार्टबीट स्किप हो गई, उसे अपने पीछे खड़ा KV नजर आया लेकिन दूसरे ही पल वो मुंह बनाते हुए बोली "पता नहीं एक तो मेरे दिमाग को क्या हो गया है? जहां पर आप नहीं हो वहां पर भी आपको इमेजिन किए जा रही हूं जबकि मुझे आपको इमेजिन भी नहीं करना, लेकिन पता नहीं क्यों आप बार-बार यूं ही मुझे दिखाई दे रहे हो? मुझे लगता है मैं सच में पागल हो गई हूं! मुझे यहां पार्टी में आना ही नहीं चाहिए था, अगर मुझे पता होता कि यहां पर आप मुझे ऐसे बार-बार दिखाई देने वाले हो तो मैं यहां पर कभी नहीं आती!”

ये बोलते हुए उसकी आंखों से आंसू एक बार फिर से बहने लगे थे और फिर अचानक ही उसकी सिसकी निकली, KV जो अब तक उसके पीछे खड़ा था अब उसकी कमर पर अपना हाथ रख चुका था!

साड़ी की वजह से उसका पेट साफ दिखाई दे रहा था और अब KV की उंगलियां उसके पेट पर भी कर चुकी थी व्योक्षा का दिल धक सा रह गया उसे लग रहा था कि वो यूं ही KV को इमेजिन किया जा रही है लेकिन अब उसे KV की गर्म सांसे उसे अपनी गर्दन पर महसूस हो रही थी!

अब उसे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या वो अभी भी KV को इमेजिन कर रही है या KV सच में वहां पर है? अगर वो उसे इमेजिन कर रही है तो वो उसके टच को कैसे फील कर सकती है? और फिर तभी उसके कानों में KV की आवाज गूंजी “मुझे नहीं पता था मुझसे दूर जाने के बाद तुम मेरे लिए ही पागल हो रही हो, मुझे छोड़ कर गई थी तुम और अब मेरे लिए ही बेसब्र हो रही हो!”

उसकी बात सुनते हुए तो व्योक्षा की धड़कनों का शोर और भी ज्यादा तेज हो गया था! अब उसे समझ में आ गया था कि ये उसकी कोई इमेजिनेशन नहीं है, सच में KV उसके सामने है!

वो तुरंत उसकी तरफ घूमी और उसके घूमते ही KV का हाथ भी उसके पूरे पेट पर घूम गया था, अब उसका हाथ उसकी पीठ पर कसा हुआ था!

व्योक्षा का चेहरा हल्का सा ऊपर उठा हुआ था और KV का चेहरा पूरी तरह से उस पर झुका हुआ था!

व्योक्षा उसकी आंखों में आंखें डालते हुए बोली "गलतफहमी हो रही है आपको कि मैं आपके लिए बेसब्र हो रही हूं, ऐसा कुछ भी नहीं है! आपको तो अच्छी तरह से पता है ना बेवकूफ हूं मैं… कभी भी कुछ भी बोलती हूं तो बस ये भी मेरी बेवकूफियां ही है कि मैं आपको अपने आसपास इमेजिन कर रही थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं सच में आपको अपने आसपास चाहती हूं! मुझे ना आप अपने आसपास चाहिए हो और ना ही मुझे आपसे बात करनी है… एक्सक्यूज मी!”

ये बोलकर उसने अपना हाथ KV के सीने पर रखा और फिर उसे खुद से दूर करते हुए आगे की तरफ बढ़ गई लेकिन जैसे ही उसने एक कदम आगे बढ़ाया, KV ने उसकी कलाई को कसकर पकड़ा और मरोड़ते हुए उसकी पीठ से लगा दिया!

अब व्योक्षा वापस उसकी तरफ घूम चुकी थी और KV काफी हद तक उसके ऊपर झुका हुआ था! व्योक्षा की गहरी सांसे KV को अपने चेहरे पर महसूस हो रही थी!

उसका चेहरा गुस्से से एकदम लाल था और अब वो दांत पीसते हुए बोला "ओह रियली? मुझसे बात नहीं करनी तुम्हें? और तुम्हें लगता है कि मैं तुमसे बात करने के लिए मरा जा रहा हूं? ऐसा कुछ भी नहीं है!”

व्योक्षा भी बड़ी ही गहरी आवाज में बोली "मैंने कब कहा कि आप मुझसे बात करने के लिए मरे जा रहे हैं? आपको भला मेरी क्या ही जरूरत? मैं अकेली थोड़ी ना हूं आपकी लाइफ में, मेरे अलावा भी बहुत लोग हैं आपके पास… आपको मेरी क्या ही कमी महसूस होगी?”

KV अपनी आईब्रो ऊपर की तरफ उठाते हुए बोला "एक्जेक्टली मुझे ना तुम्हारी कमी महसूस हुई और ना ही कभी होगी इसलिए किसी गलतफहमी में मत रहना!”

व्योक्षा अब रुआंसी होकर बोली "नहीं रहूंगी! मैं इस तरह की किसी गलतफहमी में नहीं रहूंगी, अब तो आप मुझे छोड़ दीजिए… मुझे मेरे हाथ में दर्द हो रहा है, आपको तो नहीं होता लेकिन मुझ जैसे लोगों को दर्द महसूस होता है! बदन का भी और दिल का भी… ये बोलते हुए अब उसकी आंखों से आंसू बाहर की तरफ लुढ़क गए थे!

KV दांत पीसते हुए बोला "तब तक नहीं छोडूंगा जब तक मेरा मन नहीं करेगा!”

व्योक्षा ने अब उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया, वो बस अपनी आंखों में आंसू लिए उसकी तरफ देख रही थी!

KV कुछ पल उसके बोलने का इंतजार करता रहा और आखिर जब व्योक्षा ने कुछ नहीं कहा तो वो गुस्से और फ्रस्ट्रेशन भरी आवाज में बोला "क्या हुआ? अब बोलती क्यों बंद हो गई?”

व्योक्षा हल्का सा मुस्कुराई लेकिन वो मुस्कुराहट भी तकलीफ भरी थी! वो उसकी तरफ देखते हुए ही बोली "कुछ नहीं इंतजार कर रही हूं कि आपका मन कब भरेगा और कब आप मुझे छोड़ेंगे? मैंने बहुत बार सुना था कि जब लोगों का मन भर जाता है तो वो सामने वाले को छोड़ देते हैं, लेकिन आज इस बात का हकीकत में होने का इंतजार कर रही हूं!”

उसकी इस बात पर KV का गुस्सा जैसे और भी ज्यादा बढ़ गया था! वो एकदम जिद्दी एक्सप्रेशंस के साथ बोला "तो फिर करती रहो इंतजार क्योंकि मुझे नहीं लगता मेरा मन जल्दी ही भरने वाला है! फिर तुम्हारी कलाई बेशक से टूट जाए….

व्योक्षा भी तुरंत बोली "जब दिल तोड़ने से पहले नहीं सोचा तो कलाई के बारे में भी क्या ही सोच रहे हैं? अगर दिल तोड़ने से मन नहीं भरा तो कलाई तोड़कर देख लीजिए, शायद अब आपको सुकून मिल जाए!”

KV गुस्से से कांपते हुए बोला "क्या बात? बड़ी बदल गई हो तुम तो, पहले तो इस तरह की बातें नहीं करती थी… अब बड़ी बड़ी बातें कर रही हो!”

व्योक्षा अब और भी ज्यादा रोते हुए बोली "आपने कभी सुना नहीं क्या? अक्ल बादाम खाने से नहीं धक्के खाने से आती है और मैंने तो धक्का और धोखा दोनों खाया है, बस इसलिए शायद थोड़ी सी अक्ल आ गई!”

KV की नजरे उस पर अब और ज्यादा गहरी हो गई थी और फिर अगले ही पल व्योक्षा की दर्द भरी आह निकली!

KV ने उसकी कलाई को एक बार फिर से मरोड़ दिया था!

व्योक्षा ने दर्द से तड़पते हुए अपनी आंखों को कसकर बंद कर लिया था और अपने लोअर लिप को भी अंदर की तरफ दबा लिया था।

सिसोदिया मेंशन

KV और व्योक्षा दोनों इस वक्त पार्टी में आए हुए थे और व्योक्षा जैसे ही वॉशरूम में आई KV भी उसके पीछे-पीछे आ गया था और अब उन दोनों के बीच बातों के तीर चल रहे थे! जहां KV की बातें व्योक्षा को तकलीफ दे रही थी वही व्योक्षा की बातें KV को किसी गोली से कम नहीं लग रही थी जो सीधा उसके सीने पर चल रही थी और उसकी बातों से आउट ऑफ कंट्रोल होते हुए ही KV ने अब उसकी कलाई को एक बार फिर से मरोड़ दिया था!

व्योक्षा के होठों से दर्द भरी आह निकली, लेकिन उस आह को सुनकर भी KV को जैसे कोई फर्क नहीं पड़ा! उसने अभी भी उसकी कलाई को कसकर पकड़ा हुआ था…

व्योक्षा को ऐसा लग रहा था जैसे किसी भी पल उसकी कलाई ही बुरी तरह से टूट जाएगी! उसकी आंखों से आंसू अब तेजी से बहने लगे थे जबकि उसने सोच लिया था कि वो अगर KV के सामने कभी जाएगी भी तो रोएगी नहीं, लेकिन जब से वो KV के सामने आई थी तब से उसकी आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे थे और अब तो उसे ऐसा लग रहा था जैसे बाढ़ ही आ जाएगी और फिर अचानक से ही KV ने एक झटके से उसका हाथ छोड़ दिया!

व्योक्षा लड़खड़ाकर पीछे की तरफ गिरने लगी, लेकिन KV ने उसका दूसरा हाथ पकड़ कर उसे गिरने से भी बचा लिया था!

व्योक्षा डर से चिल्ला उठी और उसी वक्त वॉशरूम का दरवाजा खुला और एक सर्वेंट अंदर की तरफ आई!

वो व्योक्षा के चिल्लाने की आवाज सुनकर वॉशरूम के दरवाजे पर खड़ी होते हुए बोली "आप ठीक तो है ना मैडम? कोई प्रॉब्लम तो नहीं हुई? आप चिल्ला क्यों रही है? अगर कोई प्रॉब्लम है तो बताइए, बाहर सम्राट सर भी आपका इंतजार कर रहे हैं!”

व्योक्षा को तो ये भी नहीं पता था कि सम्राट है कौन? बेशक से वो यहां इस पार्टी में आ गई थी लेकिन उसने तो किसी से पूछा ही नहीं कि यहां किसकी पार्टी है और किसकी नहीं?

वो अब KV की तरफ देख रही थी और KV की गहरी नजरे भी उस पर थी! वो सर्वेंट एक बार फिर से बोली "अगर आप दरवाजा खोल रही है तो ठीक है वरना मुझे अब बाहर से किसी को बुलाना पड़ेगा, शायद आप ठीक नहीं है! प्लीज मुझे जवाब दीजिए, अगर आप मेरी बात सुन रही है तो एक बार रिप्लाई…

उसकी बात पूरी होती उससे पहले ही व्योक्षा ने दरवाजा खोल दिया! KV सामने ही खड़ा था लेकिन इससे पहले कि वो सर्वेंट अंदर आती व्योक्षा खुद बाहर आई और उसकी तरफ देखते हुए बोली "मैं बिल्कुल ठीक हूं! कुछ नहीं हुआ है मुझे, लोगों का तो काम है दूसरों को तकलीफ पहुंचाना लेकिन दूसरों को भी तो खुद को संभालना पड़ेगा ना? पूरी दुनिया ऐसी ही है, ये तो बस मुझ जैसे बेवकूफों को ये दुनिया समझ नहीं आती वरना और किसी की तो क्या ही गलती है?”

उसकी बातें सुनते हुए वो सर्वेंट हैरानी से बोली "ये आप क्या बोले जा रही है? अगर आपको कोई तकलीफ है तो मुझे बताइए, मैं जाकर सम्राट सर को…

उसकी बात पूरी होती उससे पहले ही व्योक्षा अपने आंसू साफ करते हुए बोली "मुझे किसी सम्राट से नहीं मिलना! मुझे बस घर जाना है, मैं घर जा रही हूं!”

ये बोलकर वो बाहर की तरफ आ गई! वो सर्वेंट भी अब अंदर नहीं गई, उसे तो पता ही नहीं था कि वहां अंदर KV है और वही KV उन पलों को याद कर रहा था जब 2 मिनट पहले वो सर्वेंट बार-बार दरवाजा बजा रही थी और व्योक्षा गिरने को हुई थी!

KV इस वक्त व्योक्षा के बेहद करीब हुआ और उसे गहरी निगाहों से देखते हुए बोला "तुम्हें इस पार्टी में आना था तुम आ गई, लेकिन अब तुम मेरी बात कान खोल कर सुन लो! अगर तुम किसी भी इंसान से मिली आई मीन उस सम्राट सिसोदिया से मिली तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा, चुपचाप वॉशरूम से बाहर निकलो और सीधा अपने घर चली जाओ!”

उसकी बात सुनकर व्योक्षा हैरान थी! वो ऐसे कैसे उसे ऑर्डर दे सकता है? और वो होता ही कौन है उसे ऑर्डर देने वाला? लेकिन KV की उन गहरी निगाहों के सामने अब वो कुछ बोल ही नहीं पा रही थी और फिर जैसे ही KV पीछे हटा वो तुरंत दरवाजा खोलकर बाहर की तरफ आ गई थी!

उसके जाने के बाद अब वो सर्वेंट भी वहां से चली गई और उन दोनों के जाने के बाद अब KV बाहर की तरफ आया!

उसका चेहरा इस वक्त काफी सख्त नजर आ रहा था, अब वो अपने कदम बाहर की तरफ बढ़ा चुका था जहां पार्टी अब अपने जोरों शोरों पर थी!

ये सोचकर कि व्योक्षा यहां से चली गई अब KV भी पार्किंग एरिया की तरफ बढ़ने लगा, लेकिन फिर अचानक ही उसके कदम रुके और उसने सामने की तरफ देखा जहां व्योक्षा अपने डैड मिस्टर राठी के साथ खड़ी थी और मिस्टर राठी के सामने ही सम्राट सिसोदिया भी खड़ा था जो मुस्कुराते हुए व्योक्षा से बातें कर रहा था और व्योक्षा के चेहरे पर भी मुस्कुराहट थी!

उन दोनों को यूं हंस-हंसकर एक दूसरे से बात करते हुए देख KV का चेहरा गुस्से से कांप रहा था! उसने व्योक्षा को साफ-साफ शब्दों में मना किया था कि वो यहां पर किसी से नहीं मिलेगी और खासकर सम्राट सिसोदिया से लेकिन वो फिर भी उसके पास गई, उससे बात कर रही थी! ये भला KV कैसे ही बर्दाश्त कर सकता था?

वहीं दूसरी तरफ

व्योक्षा की नजरे इस वक्त झुकी हुई थी और बड़ी हिम्मत करके अब उसने अपनी नजरों को ऊपर उठाया!

अगले ही पल उसकी नजर KV पर गई जो वही सामने खड़ा था! उसे देखते ही व्योक्षा को अपना गला सूखता हुआ महसूस होने लगा, KV की दी हुई वार्निंग उसके कानों में गूंज रही थी!

सम्राट व्योक्षा की तरफ देखते हुए बोला "क्या हुआ? सब ठीक तो है ना मिस राठी? आई मीन मुझे एक सर्वेंट ने अभी-अभी बताया कि आप वॉशरूम में भी थोड़ा परेशान हो रही थी, अगर कोई बात है तो मुझे बताइए ना?”

व्योक्षा कुछ पल KV को देखती रही और फिर वापस सम्राट की तरफ देखते हुए बोली "नहीं मिस्टर सिसोदिया मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, सब कुछ ठीक है!”

मिस्टर राठी हंसते हुए बोले “क्या ही प्रॉब्लम होगी व्योक्षा को? आपकी इतनी अच्छी पार्टी में किसी को कोई प्रॉब्लम हो सकती है क्या?”

सम्राट एक गहरी सांस लेकर बोला "यही टेंशन तो मुझे हो रही थी कि कहीं मिस राठी को कोई चीज अनकंफरटेबल ना कर रही हो? वेल अब जब सब कुछ ठीक है तो क्या मैं आपसे एक बात पूछूं मिस राठी?”

व्योक्षा ने सवालिया नजरों से उसकी तरफ देखा, सम्राट मुस्कुरा कर बोला "क्या आप मेरे साथ डांस करेंगी?”

उसके सवाल पर व्योक्षा के चेहरे का रंग उड़ गया था! KV ने तो उसे सम्राट से बात करने से भी मना किया था, उससे मिलने से भी मना किया था… वो यहां उसके साथ डांस कैसे ही कर सकती थी? लेकिन वो कुछ कहती उससे पहले ही मिस्टर राठी बोले “ऐसे कैसे व्योक्षा आपके साथ डांस नहीं करेगी? आपके जैसा पार्टनर बेशक से डांस में ही क्यों ना हो, मुश्किल से किस्मत वालों को मिलता है! व्योक्षा आपके साथ डांस जरूर करेगी है ना व्योक्षा?”

ये बोलते हुए उन्होंने व्योक्षा के कंधे पर अपना हाथ रख दिया और वो हाथ उन्होंने नॉर्मली नहीं रखा था बल्कि बेहद कसकर दबाया हुआ था जिससे व्योक्षा के होठों से हल्की सी सिसकी भी निकल गई!

सम्राट मुस्कुराते हुए बोला "थैंक यू सो मच मिस्टर राठी, आप इस पार्टी में आए बहुत अच्छा लगा!”

मिस्टर राठी उसकी बात सुनकर मुस्कुरा रहे थे और अब सम्राट व्योक्षा की तरफ देखते हुए बोला "चले?”

व्योक्षा ने चौकते हुए पूछा “कहां? कहां चलना है?”

सम्राट मुस्कुरा कर बोला "सामने स्टेज पर, वहीं पर तो हम दोनों डांस करेंगे ना मिस राठी?” ये बोलते हुए उसने अपना हाथ आगे बढ़ा दिया!

व्योक्षा का पूरा बदन इस वक्त अलग ही डर से कांप रहा था, वो बेशक से KV को जवाब दे रही थी लेकिन अब उसके सामने किसी और के साथ इस तरह से डांस करना ये उसे भी बहुत ऑकवर्ड लग रहा था, पर सम्राट ने अपना हाथ आगे बढ़ाया हुआ था और मिस्टर राठी वहीं पर खड़े थे!

व्योक्षा कुछ बोल नहीं पाई और उसने चुपचाप अपना हाथ सम्राट के हाथ पर रख दिया!

वहीं दूसरी तरफ

KV ने अपने जबड़े कस लिए! सम्राट व्योक्षा को लेकर आगे की तरफ बढ़ गया और इस वक्त एक वेटर KV के सामने आकर खड़ा हुआ!

उसने अपनी ट्रे में वाइन की बोतल और एक-दो गिलास रखे हुए थे ताकि जिसे जितनी ड्रिंक लेनी है वो अपने हिसाब से ले सके, लेकिन KV ने सीधा बोतल ही उठा ली और उसे अपने होठों से लगा लिया!

व्योक्षा चुपचाप सम्राट के साथ आगे की तरफ चल रही थी और अब वो दोनों स्टेज पर पहुंच चुके थे!

सम्राट ने जैसे ही अपने असिस्टेंट को इशारा किया उसके असिस्टेंट ने तुरंत स्टेज पर डांस की अनाउंसमेंट करवा दी थी, एक-एक कर कुछ कपल्स आगे की तरफ आए और सब लोग स्टेज पर आकर अपनी पोजीशन पर खड़े हो गए थे!

वहां अब एकदम से अंधेरा हो गया और फिर दूसरे ही पल फोकस लाइट ऑन हुई जो सीधा व्योक्षा और सम्राट पर आई, सम्राट ने व्योक्षा की कमर पर अपना हाथ रखा हुआ था और व्योक्षा उसके बेहद करीब थी!

सम्राट उसकी तरफ देखते हुए बोला "आप बेहद खूबसूरत है मिस राठी!”

व्योक्षा जो सामने की तरफ देख रही थी, शायद उसकी नज़रें KV को ही ढूंढ रही थी! वो उसकी बात सुनकर एकदम से चौंक गई और हड़बड़ाते हुए उसकी तरफ देखने लगी!

सम्राट ने अब उसके गालों पर आए हुए कुछ बालों को उसके कान के पीछे किया और बोला "आपको मेरी की हुई तारीफ पसंद नहीं आई क्या?”

व्योक्षा अपने फड़फड़ाते हुए होठों के साथ बोली "मुझे लगता है मैं डांस कर नहीं पाऊंगी मिस्टर सिसोदिया इसलिए मैं चलती हूं यहां से!”

ये बोलकर उसने जैसे ही एक कदम पीछे लेना चाहा, सम्राट ने उसकी कमर पर रखा हुआ अपना हाथ कस दिया!

व्योक्षा ने साड़ी पहनी हुई थी तो उसके पेट को सम्राट का हाथ सीधा टच कर रहा था और अब व्योक्षा की नजर KV पर गई जो उसके सामने ही एक लड़की के साथ खड़ा था!

उसकी गहरी लाल आंखें देखकर व्योक्षा ने तुरंत अपनी नजरों को नीचे की तरफ झुका लिया! लगभग से दो-तीन सेकंड भी नहीं बीते होंगे कि उसने एक बार फिर से KV की तरफ देखा और KV की गहरी नजरे अभी भी व्योक्षा के पेट पर थी जहां पर सम्राट की उंगलियां कसी हुई थी और इस वक्त बैक स्टेज पर म्यूजिक ऑन हुआ!

शोलों सी शोलों सी….

तेरे आंखों की ये रोशनी….

किसके लिए है… किसके लिए है?

चांदनी चांदनी, तेरे चेहरे की ये चांदनी….

वो म्यूजिक और KV की गहरी नजरें इस वक्त व्योक्षा के दिल की धड़कनों को रोकने पर तुली हुई थी! ऐसा लग रहा था जैसे किसी भी पल उसकी सांसे थम जाएगी और इससे भी ज्यादा डर उसे ये लग रहा था कि कहीं KV उसके पास आकर कोई सीन क्रिएट ना कर दे?

एक बार नहीं दो दो बार वो ऑलरेडी उसका तमाशा बना चुका था, अब वो एक बार फिर से अपना तमाशा बनते हुए नहीं देखना चाहती थी!

सिसोदिया मेंशन,

सम्राट व्योक्षा के साथ इस वक्त डांस स्टेज पर था और उन दोनों के सामने ही KV भी खड़ा था! KV का चेहरा इस वक्त गुस्से से लाल था क्योंकि व्योक्षा के पेट पर सम्राट का हाथ था और उसकी उंगलियां पूरी तरह से उसके पेट पर कसी हुई थी, जितनी ज्यादा सम्राट की उंगलियां व्योक्षा के पेट पर कस रही थी उतना ही ज्यादा KV अपने जबड़ों को कस रहा था…

तेरा मुस्कुराना, नजर यूं झुकाना

तेरा मुस्कुराना, नजर यूं झुकाना

मेरे लिए है… बस मेरे लिए है!

व्योक्षा KV की तरफ ही देख रही थी, जिस तरह से वो व्योक्षा को अपनी गहरी निगाहों से देख रहा था व्योक्षा को अपने तन-बदन में एक करंट सा फील हो रहा था और तभी म्यूजिक स्टार्ट हुआ!

म्यूजिक स्टार्ट होते ही व्योक्षा के रोंगटे एकदम से खड़े हो गए, वो म्यूजिक ही कुछ ऐसा था कि बदन में एक कंपकंपी सी मच जाए!

शोलों सी शोलों सी!

तेरे आँखों की ये रोशनी….

और अब सब ने डांस स्टार्ट किया! एक लड़की KV के सामने आकर खड़ी हुई, अब उस लड़की ने KV के सीने पर अपना हाथ रख दिया था!

KV की नजरे अभी भी व्योक्षा पर थी! वो लड़की KV की तरफ देखते हुए बोली "क्या हुआ? तुम्हें डांस नहीं करना क्या?”

जैसे ही उसने पूछा KV ने एकदम से उसे गोल घुमाया और अगले ही पल वो लड़की गोल-गोल घूमते हुए सीधा सम्राट के सीने पर जाकर गिरी!

सम्राट ने तुरंत उसे संभाला और उसे उसके पैरों पर सीधा खड़ा किया, वो अभी हैरानी से उसकी तरफ देख ही रहा था कि इतने में उसकी नजर व्योक्षा पर गई जो अब उसके सामने से गायब थी!

तभी उसकी नजर सामने KV पर गई जिसने व्योक्षा को कमर से कसकर पकड़ते हुए अपने करीब खींच लिया था!

व्योक्षा की हल्की सी आह निकल गई, उसकी पूरी कमर पर इस वक्त KV का हाथ हद से ज्यादा कसा हुआ था और उसने व्योक्षा के दूसरे हाथ को भी अपने दूसरे हाथ में कसकर पकड़ा हुआ था!

किसके लिए है…

चांदनी चांदनी तेरे चेहरे की ये चांदनी!

किसके लिए है? किसके लिए है….

KV का चेहरा पूरी तरह से उसके चेहरे पर झुका हुआ था और अब उसकी आंखों में देखते हुए व्योक्षा का दिल जोरो से धड़क रहा था, उसे अपने कानों में म्यूजिक सुनाई दे रहा था और वो लिरिक्स सुनते हुए उसे ऐसा लग रहा था जैसे KV भी उससे यही सवाल कर रहा हो! एक पल के लिए उसकी हार्टबीट स्किप हो गई थी!

समझो मेरा जो इशारा है!

जो भी है मेरा वो तुम्हारा है…

KV गहरी और गुस्से भरी निगाहों से उसे देखते हुए बोला "मैंने तुम्हें मना किया था ना उसके पास भी जाने को, उससे बात करने को भी लेकिन तुमने मेरी बात नहीं मानी और तुम तो उसके साथ डांस करने के लिए यहां स्टेज पर चली आई! तुम्हारी हिम्मत भी कैसे हुई यहां आने की?”

उसका सवाल सुनते हुए व्योक्षा का गला सूख रहा था!

समझो…

मेरा जो तुम्हारा है!

लहर में कोई हूँ खोई….

लेकिन अगले ही पल उसने खुद को संभाला और अपना हाथ KV के कंधे पर कसते हुए बोली "क्यों मैं क्यों उसके साथ डांस नहीं कर सकती? क्यों मैं उसके पास नहीं जा सकती? आप मुझे रोकने वाले होते कौन है? पति तो नहीं है मेरे जो मुझ पर इतना हक जाता रहे हैं!”

अभी वो बोल ही रही थी कि KV ने उसका हाथ खुद से दूर किया और फिर दूसरे ही पल उसे गोल घुमा दिया, इस बार व्योक्षा की पीठ KV के सीने से आकर लगी और KV ने अपना हाथ उसके पेट पर कस दिया!

व्योक्षा एक बार फिर से दर्द से कराह उठी, KV जिस तरह से उसे छू रहा था पहली बार उसे गुदगुदी होने की बजाय उसे दर्द हो रहा था! उसकी उंगलियां उसके पेट पर इस कदर कसी हुई थी कि उसका पेट अंदर की तरफ धंस रहा था!

मंजिल तो है तू किनारा है…

KV ने उसके कंधे पर अपना चेहरा रखते हुए बेहद कोल्ड वॉइस में कहा “मैंने तुम्हें सवाल करने के लिए नहीं कहा, मैं तुमसे जवाब मांग रहा हूं! मुझे जवाब दो… मेरे रोकने के बावजूद भी तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई उसके साथ स्टेज पर आने की? उसके साथ हंस कर बातें करने की?”

ये मेरी अदाएँ ये मेरी वफ़ाएँ!

ये मेरी अदाएँ ये मेरी वफ़ाएँ!

तुझको पता है सब तेरे लिए है…

अभी वो बोल ही रहा था कि व्योक्षा अचानक से आगे की तरफ हुई और फिर दूसरे ही पल घूमते हुए उसके सामने हो गई, अब उसका चेहरा KV के सामने था!

वो उसकी आंखों में आंखें डालते हुए बोली "मुझ पर कोई हक नहीं है आपका, ना ही आप के साथ मेरा कोई रिश्ता है जो आप मुझे इस तरह दूसरों के पास जाने से रोक रहे हैं!”

शोलों सी शोलों सी!

मेरी आंखों की ये रोशनी…

KV गुस्से से दांत पीसते हुए बोला "तुम मुझे नहीं बता सकती कि मेरा तुम पर हक है या नहीं?” ये बोलकर उसने हल्का सा उसे खुद से दूर किया और फिर उतनी ही स्पीड से उसे वापस अपनी तरफ खींच भी लिया!

व्योक्षा का सीना अब सीधा KV के सीने से आकर टकराया, KV ने अब अपनी उंगलियां उसके गाल पर रख दी थी जहां उसकी लटें खेल रही थी!

तेरे लिए है तेरे लिए है!

चांदनी चांदनी मेरे चेहरे की ये रोशनी…

तेरे लिए है तेरे लिए है…

व्योक्षा को अपने चेहरे पर उसकी ठंडी उंगलियां जैसे ही महसूस हुई उसने अपने होठों को कसकर दबा लिया, एक पल के लिए उसकी आंखें बंद हो गई थी और फिर अगले ही पल वो अपनी आंखें खोलकर उसकी आंखों में आंखें डालते हुए बोली "मैं बताऊंगी क्योंकि कई बार सामने वाला तुम्हें अपनी प्रॉपर्टी समझता है, उसे लगता है कि वो जिस तरह से मर्जी तुम्हारे साथ खेल सकता है! तुम्हें इस्तेमाल कर सकता है और फिर बाद में छोड़ सकता है इसलिए ऐसी हालत में लोगों को बताना जरूरी हो जाता है कि हम कोई प्रॉपर्टी नहीं है जो उनके इशारों पर चलेंगे, हम इंसान हैं और हर एक इंसान को अपनी मर्जी से जीने का हक होता है और मैं वैसे जिऊंगी जैसे मैं जीना चाहती हूं! आप मुझे रोक नहीं सकते, मुझ पर कंट्रोल नहीं कर सकते…

हंसके दिखा दो दीवाने को!

जो हो रहा है हो जाने दो…

उसकी बातें सुनते हुए KV का चेहरा अब गुस्से से कांप रहा था क्योंकि ये पहली बार था जब व्योक्षा उसके सामने जुबान लड़ा रही थी, हालांकि वॉशरूम में भी उसने उसे जवाब दिए थे लेकिन वो जवाब अलग थे! यहां तो वो उसे सीधा-सीधा जवाब दे रही थी और ऐसे जवाब KV उसके मुंह से बर्दाश्त कर ही नहीं सकता था!

उसने अब उसकी कलाई को कसकर पकड़ा और बोला "मैं क्या कर सकता हूं और क्या नहीं ये तो तुम सोच भी नहीं सकती Butterfly इसलिए शायद अब वक्त आ गया है कि मैं तुम्हें बता दूं मैं कौन हूं और क्या कर सकता हूं?” ये बोलकर उसने उसे तुरंत स्टेज से नीचे की तरफ लेकर जाना शुरू कर दिया!

शोलों सी शोलों सी!

तेरी आँखों की ये रोशनी…

सम्राट जो उस लड़की के साथ डांस कर रहा था, बेशक से उसके डांस मूवमेंट उस लड़की के साथ हो रहे थे लेकिन उसकी निगाहें व्योक्षा और KV पर ही थी और अब KV जिस तरह से व्योक्षा को स्टेज से नीचे लेकर जा रहा था साफ पता चल रहा था कि इस वक्त KV का दिल कितना जल रहा है और वो क्यों जल रहा है? ये सम्राट बहुत अच्छी तरह से जानता था!

उसके होठों पर तिरछी मुस्कुराहट आ गई और वो बेहद इंटेंस वॉइस में बोला "अब आएगा मजा!”

किसके लिए है? किसके लिए है…

चांदनी चांदनी तेरे चेहरे की ये चांदनी!

किसके लिए है किसके लिए है….

वहीं दूसरी तरफ

व्योक्षा KV के हाथों से अपना हाथ छुड़ाते हुए जोरों से बोली "छोड़िए मुझे! आप मेरे साथ ये जबरदस्ती करने वाले कोई नहीं होते, अब मेरा आपसे कोई रिश्ता नहीं… मुझ पर आपका कोई हक नहीं इसलिए छोड़िए मुझे!”

उसकी बातें सुनते हुए KV ने पलट कर उसकी तरफ देखा, उसका चेहरा अब सीधा व्योक्षा के चेहरे पर झुका हुआ था और उसकी आंखें अब हद से ज्यादा लाल थी! उसका गुस्सा उसकी आंखों में साफ नजर आ रहा था और फिर वो गाने के लिरिक्स के साथ-साथ बोला…

तेरा मुस्कुराना नज़र यूं झुकाना!

तेरा मुस्कुराना नज़र यूं झुकाना!

मेरे लिए है बस मेरे लिए है…

पहली बार KV व्योक्षा के सामने इस तरह से कोई सॉन्ग गा रहा था और उसकी वो कोल्ड वॉइस और उसकी गहरी निगाहें व्योक्षा के रोंगटे खड़े करने के लिए काफी थी! इस वक्त उसका पूरा बदन डर से कांप रहा था, ऐसा लग रहा था जैसे किसी भी पल उसकी सांसे रुक जाएगी और अब KV एक बार फिर से उसे खींचते हुए वहां से बाहर की तरफ ले गया!

व्योक्षा अब चुपचाप उसके साथ चले जा रही थी! जैसे ही वो लोग बाहर जाने लगे मिस्टर राठी जो वहां अपने एक बिजनेस पार्टनर के साथ बात कर रहे थे, उनकी नजर KV और व्योक्षा दोनों पर गई!

अगले ही पल उनका चेहरा गुस्से से कांपने लगा, वो यहां पर व्योक्षा को इसलिए लेकर आए थे क्योंकि सम्राट ने उन्हें पर्सनली इनवाइट किया था! जिस तरह से उसने व्योक्षा को इनवाइट किया मिस्टर राठी इतना तो समझ गए थे कि सम्राट का इंटरेस्ट है व्योक्षा में, लेकिन अब उसे KV के साथ जाते हुए देख उन्हें अपना हर वो ख्वाब टूटता हुआ दिखाई दे रहा था जो वो सम्राट के साथ पूरा होता हुए देख रहे थे!

वो तुरंत उन दोनों की तरफ बढ़ने लगे लेकिन जिस बिजनेस पार्टनर के साथ वो बात कर रहे थे, उसने उन्हें रोक लिया और बोला “क्या हुआ मिस्टर राठी? आप ऐसे अचानक परेशान क्यों हो गए? सब ठीक तो है ना?”

मिस्टर राठी के चेहरे का रंग उड़ गया, अब उन्होंने तुरंत अपने असिस्टेंट की तरफ देखा और उसे बाहर जाने का इशारा किया तो वो तुरंत बाहर की तरफ बढ़ गया!

लेकिन जब तक वो बाहर आया तब तक KV व्योक्षा को अपनी गाड़ी में लेकर वहां से निकल चुका था!

उसने तुरंत अपने फोन से मिस्टर राठी को कॉल किया लेकिन मिस्टर राठी अपने पार्टनर के साथ बात करने में बिजी थे, उन्हें लग रहा था कि अब तक उनके असिस्टेंट ने KV और व्योक्षा को हैंडल कर लिया होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था बल्कि दूसरी तरफ, KV बेहद स्पीड से गाड़ी चला रहा था और व्योक्षा भी चुपचाप सीट पर बैठी थी!

वो एक बार भी KV को स्पीड कम करने के लिए नहीं बोल रही थी और फिर जब स्पीड हद से ज्यादा बढ़ने लगी तो अब उसके चेहरे पर थोड़ा डर झलकने लगने लगा, उसने KV की तरफ देखते हुए कहा “आप गाड़ी की स्पीड कम करेंगे या नहीं?”

KV ने अपनी गहरी नजरों से उसे देखा और बोला “क्यों तुम्हें डर लग रहा है?”

व्योक्षा ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया, वो हां बोलना नहीं चाहती थी और ना बोलने की उसके अंदर हिम्मत नहीं थी और उसका जवाब ना पाकर KV ने अब गाड़ी लास्ट गियर में डाल दी थी जिसके बाद गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि आंधी तूफान का भी उसके सामने कोई वजूद नहीं था और अब अचानक से ही KV ने स्टेरिंग पर से भी अपना हाथ हटा दिया!

व्योक्षा की आंखें बड़ी हो गई! वो चिल्लाकर बोली "ये आप क्या कर रहे हैं? कम से कम स्टेरिंग तो संभाल लीजिए, प्लीज आप गाड़ी धीमी कीजिए…

लेकिन वो बोलती ही रह गई और KV ने उसका चेहरा अपने हाथों में पूरी तरह से थाम लिया और अगले ही पल उसके होठों पर अपने होंठ रख दिए!

गाड़ी को उसने ऑटो ड्राइव मोड पर डाला हुआ था और व्योक्षा के होठों को वो बेहद शिद्दत से चुम रहा था, व्योक्षा की आंखें बड़ी हो चुकी थी और हार्टबीट एक पल के लिए स्किप हो गई थी!

KV लगातार उसके होठों को चूमे जा रहा था, वो कभी उसका लोअर लिप तो कभी अप्पर लिप अपने होठों में दबा रहा था और कभी अपनी Tongue को उसके मुंह के अंदर डालते हुए उसके मुंह को पूरी तरह से एक्सप्लोर कर रहा था!

व्योक्षा कुछ रिएक्ट ही नहीं कर पा रही थी, वो उसे रिस्पांस नहीं दे रही थी लेकिन उसे खुद से दूर भी नहीं कर पा रही थी!

उसके हाथ पैर उसका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहे थे और KV धीरे-धीरे और भी ज्यादा डिप्ली उसे किस कर रहा था और अचानक ही जोरो से एक टक्कर की आवाज आई!

Please follow whatsapp channel for more updates !!

https://whatsapp.com/channel/0029Va8oXfL9cDDbFmC5YW3T

Write a comment ...

Moon Face ✨✨

Show your support

Please Support Me As Much As You Can Guyz!!!

Recent Supporters

Write a comment ...

Moon Face ✨✨

Pro
Niche Whstap Channel Link Hai! Don't forget To Follow!