
जैसे ही KV ने अपना हाथ व्योक्षा की कमर पर रखा, व्योक्षा के बदन में करंट सा दौड़ गया था! वो तुरंत वहां से हटने लगी, इस वक्त वो दोनों बेड पर थे लेकिन वो वहां से जाती उससे पहले ही KV ने उसे अपनी तरफ खींचा और फिर खुद बिस्तर पर बैठते हुए उसे अपनी गोद में बिठा लिया!
व्योक्षा ने तुरंत अपना चेहरा दूसरी तरफ घुमाया और KV का चेहरा उसकी गर्दन पर झुका हुआ था, जहां उसकी गर्म सांसे व्योक्षा को महसूस हो रही थी!

Write a comment ...