
नैना के चेहरे पर इस वक्त हद से ज्यादा डर झलक रहा था! वो लड़का उसे खींचते हुए बाहर की तरफ लेकर जा रहा था, महक भी गुस्से से उस लड़के की तरफ देख रही थी! आखिर उसकी हिम्मत भी कैसे हुई नैना को इस तरह से बाहर लेकर जाने की? वो नैना के साथ बहुत ज्यादा बदतमीजी कर रहा था लेकिन अचानक अब उस लड़के के कदम एकदम से रुक गए!
वो लड़का हैरानी से सामने की तरफ देख रहा था जहां पर एक शख्स खड़ा था और वो शख्स कोई और नहीं एक पुलिस इंस्पेक्टर था, जिसके हाथ में गोल डंडा था और इंस्पेक्टर के साथ-साथ वहां पर उसकी टीम भी थी…

Write a comment ...