
जैसे ही महनूर ने अयांश का नाम लिया अयांश की आंखें बड़ी हो गई थी! अभी-अभी उसने दवाइयां ली थी और अब उसे डर लग रहा था कि कहीं महनूर ने उसे दवाइयां लेते हुए तो नहीं देख लिया था?
महनूर फिलहाल उसकी गोद में बैठी थी और वो दोनों गाड़ी में थे! हालांकि वो दोनों फार्म हाउस पहुंच गए थे लेकिन महनूर सोई हुई थी इसलिए अयांश ने उसे डिस्टर्ब नहीं किया, वो दोनों अपनी स्पेशल नाइट के लिए वहां पर आए थे और अब महनूर ने हल्की सी अंगड़ाई ली और अच्छे से उसकी गोद में बैठते हुए बोली "आपने मुझे उठाया क्यों नहीं मिस्टर त्रेहान? मैं पता नहीं कब आपकी गोद में बैठी बैठी सो गई? हम लोग फार्म हाउस में पहुंच गए लेकिन फिर भी आपने मुझे नींद से नहीं जगाया, कम से कम जगा तो देते!”

Write a comment ...