
व्योक्षा की बात सुनकर KV की आईब्रो ऊपर की तरफ उठ गई थी! वो इस वक्त राठी हाउस में था और उसके सामने ही मिस्टर राठी और सम्राट सिसोदिया भी खड़े थे, अभी-अभी मिस्टर राठी ने व्योक्षा की शादी की बात की थी और वो भी सम्राट के साथ और सिर्फ इतना ही नहीं व्योक्षा ने भी इस शादी के लिए हां बोल दिया था।
उसकी बात सुनकर KV का चेहरा गुस्से से कांप रहा था और अब अचानक ही उसने दरवाजा बंद कर दिया!

Write a comment ...