
तीन लड़के मार्केट में इधर-उधर घूम रहे थे! घूमने से ज्यादा उनकी नज़रें सामने दो लड़कियों पर थी जो मार्केट में शायद कुछ शॉपिंग करने के लिए आई हुई थी! वो दोनों भी उन तीन लड़कों को अच्छे से नोटिस कर चुकी थी लेकिन उनमें से एक तो बेहद घबरा रही थी, पर दूसरी के चेहरे पर कोई घबराहट नजर नहीं आ रही थी!
हालांकि दिखने में वो तीनों लड़के बहुत ज्यादा बेशर्म टाइप के लग रहे थे, एकदम गुंडे मवाली जैसे लेकिन फिर भी उस लड़की को कोई टेंशन नहीं थी!

Write a comment ...