
कसक की बातें सुनकर KV के हाथ रेलिंग पर कस गए थे! अगर कसक के अलावा किसी और ने ये बात कही होती तो शायद उसका रिएक्शन अलग होता लेकिन अब फिलहाल उसने खुद को नॉर्मल किया और हल्का सा मुस्कुरा कर बोला "आपको इतनी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है मॉम, जिसे जो मिलना होगा वो खुद ब खुद मिल जाएगा और जिसे जिसके पास जाना होगा वो खुद ब खुद चला जाएगा! मुझे तो ये समझ में नहीं आ रहा कि दो दिन वो लड़की यहां पर क्या रही आप उसके लिए अपने ही बेटे को सुना रही हैं!”

Write a comment ...