
इशिता और युवराज की शादी की बातें सुनकर इनायत को रोना आ रहा था, लेकिन वो इशिता के सामने रोना भी नहीं चाहती थी इसलिए वो किसी तरह अपने आंसुओं को कंट्रोल कर रही थी पर इस वक्त उसका दिल सब चीजों पर हावी हो रहा था!
युवराज अपनी जगह से उठकर आगे की तरफ आया और इशिता की तरफ देखते हुए बोला "मुझे लगता है हमारी शादी से अगर सबसे ज्यादा खुश कोई इंसान होगा तो वो इनायत होगी, मुझे तो लगता है इनायत हमसे भी ज्यादा खुश होगी!”

Write a comment ...