
रेयान की बात सुनकर अमानत सुन्न हो गई थी! आज तो रेयान उसे पागल करने में लगा हुआ था, उसकी डिमांड्स तो लगातार बढ़ती ही जा रही थी और ऊपर से उसका अमानत से वो शब्द सुनना जिसे कहने में अमानत की जान निकल रही थी! उसे खुद समझ नहीं आ रहा था कि वो इतना वल्गर कैसे बोल सकती है? फिलहाल एक बार तो उसने वो सब बोल दिया था लेकिन अब दोबारा सच में उसे बहुत ज्यादा शर्म आ रही थी।
रेयान उसकी तरफ देखते हुए बोला "बताओ बताओ मैं क्या फाड़ दूं तुम्हारी? और जब तक तुम मुझे नहीं बताओगी सीरियसली मैं तुम्हें वो कपड़े इस्तेमाल नहीं करने दूंगा और अभी थोड़ी देर में फूड डिलीवरी करने के लिए कोई ना कोई आता होगा, फिर मुझे मत कहना कि मैंने तुम्हें बताया नहीं!”

Write a comment ...