
महनूर अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से अपने फोन पर आए हुए मैसेज को देख रही थी और उसे पता लगाने की जरूरत नहीं थी कि वो नंबर किसका है? वो नंबर मालविका का था!
मालविका उसे होटल में बुला रही थी जहां वो अयांश के बारे में उसे सारी सच्चाई बताने वाली थी, लेकिन महनूर के चेहरे पर अजीब से एक्सप्रेशन थे जिससे साफ पता नहीं चल रहा था कि वो उस होटल में जाएगी या नहीं? हालांकि मालविका ने उस मैसेज में लिखा था कि वो पहले की तरह उसे कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करेगी, सिर्फ और सिर्फ उसे सच बताएगी लेकिन महनूर के दिल में अभी भी कश्मकश चल रही थी!

Write a comment ...