
बुलबुल लगातार बोले जा रही थी, लेकिन जैसे ही उसने अथर्व की मॉम का नाम लिया अथर्व का चेहरा गुस्से से एकदम लाल हो गया! वो कुछ भी बर्दाश्त कर सकता था लेकिन कोई उसकी मॉम के बारे में कुछ कहे ये उसकी बर्दाश्त से बाहर था!
उसकी आंखें एकदम आग की तरह जल रही थी और अब उसने बुलबुल के सिर के पीछे अपना हाथ रखते हुए उसके बालों को कसकर मुट्ठी में जकड़ लिया था, बुलबुल के होठों से आह निकली!

Write a comment ...