
KV इस वक्त व्योक्षा को बेहद शिद्दत से चूम रहा था! वो सीट बेल्ट व्योक्षा की पीठ पर लग रही थी लेकिन फिर भी वो KV को खुद से दूर नहीं कर रही थी! पहले तो उसने KV को रिस्पांस नहीं दिया लेकिन धीरे-धीरे वो भी KV को रिस्पांस देने लगी थी और उसके हाथ KV के कंधों पर आ गए थे!
KV का हाथ भी अब उसकी पीठ पर आया और फिर अगले ही पल उसने सीट बेल्ट के उस किनारे को दूसरी तरफ घुमा दिया, जिससे अब वो सीट बेल्ट व्योक्षा को नहीं लग रही थी और KV का हाथ उसकी कमर पर पूरी तरह से कसा हुआ था!

Write a comment ...