
सुहानी और अद्वय दोनों ही एक दूसरे को इंटेंस नजरों से देख रहे थे! अद्वय थोड़ी देर पहले वाइन पी रहा था लेकिन जब सुहानी ने उसके पास आकर उसे किस करना शुरू किया तो उसने वाइन छोड़ दी थी और सुहानी को लेकर अंदर की तरफ आ गया था, लेकिन वो सुहानी को अपनी गोद में उठाकर नहीं बल्कि यूं ही किस करते हुए अंदर की तरफ लेकर आया था और इस वक्त उन दोनों की आंखों में जो इंटेंसिटी थी वो बता रही थी कि उन दोनों के बीच अब आगे क्या कुछ हो सकता है…





















Write a comment ...