
व्योक्षा बुरी तरह से रो रही थी! उसके दिमाग में बार-बार यही चल रहा था कि KV अभी भी अनुषा से बात कर रहा है, उन दोनों को बात करते हुए देख उसे हद से ज्यादा जलन हो रही थी और वो बार-बार यही बोल रही थी कि वो अब यहां से बहुत दूर चली जाएगी!
अभी तकरीबन 15-20 मिनट ही बीते थे कि उसने अब एक बार फिर से KV को कॉल किया, पहले तो उसने अनुषा को कॉल किया था चेक करने के लिए कि वो दोनों अब भी बात कर रहे हैं या नहीं? उस टाइम तो अनुषा का नंबर बिजी आ रहा था और अब भी KV का नंबर बिजी आ रहा था मतलब उन दोनों की बात अभी तक चल रही थी!

Write a comment ...