
जैसे ही रणधीर सुरूर को किस करने के बाद वहां से जाने लगा, सुरूर ने वहां टेबल पर रखा हुआ वास उठाया और तुरंत रणधीर की तरफ फेंका! वो वास सीधा दरवाजे पर लगा क्योंकि रणधीर आखिरी वक्त पर नीचे की तरफ झुक गया और अब उसने पलट कर सुरूर की तरफ देखा!
सुरूर का चेहरा गुस्से से एकदम लाल नजर आ रहा था, रणधीर उसे देखते हुए बोला "अगर और भी कोई चीज उठाकर मुझ पर फेंकनी है तो फेक सकती हो जानेमन! मैं तुम्हें रोकूंगा नहीं लेकिन मुझे? मुझे कुछ नहीं होने वाला… तुम मेरा बाल भी नहीं उखाड़ सकती! मेरा सिर फोड़ना तो औकात ही नहीं है तुम्हारी लेकिन तुम्हारी कोशिश पर मैं तुम्हें एक इनाम देना चाहता हूं!”

Write a comment ...