
राठौर मेंशन
प्रत्याक्षी को बहुत ज्यादा बोर फील हो रहा था तो वो अब अपने रूम से बाहर निकल कर सीधा अक्षज के रूम की तरफ आ गई क्योंकि अक्षज के अलावा वो और किसी को जानती नहीं थी! हां अक्षज उसके हिसाब से बहुत ज्यादा खडूस था लेकिन उसके पास और कोई ऑप्शन भी नहीं था, बेशक से वो राठौर मेंशन में सबको अच्छे से जानती थी लेकिन किसी के साथ भी उसने ज्यादा वक्त नहीं बिताया था और मनन का रूम तो बैकयार्ड एरिया में था और उसे तो अंधेरे में बाहर जाने से ही डर लग रहा था इसलिए वो मनन के पास भी नहीं जा सकती थी!





















Write a comment ...