
अद्वय और सुहानी गाड़ी में थे! ड्राइवर गाड़ी ड्राइव कर रहा था और अद्वय सुहानी की गोद में सिर रखकर लेटा हुआ था, उसका चेहरा सुहानी के पेट की तरफ था और जब वो गहरी सांस ले रहा था तो उसकी सांसे सुहानी को अपने पेट पर महसूस हो रही थी!
उसका हाथ अद्वय के सिर पर था और वो अपनी उंगलियों से उसके बालों को सहला रही थी!





















Write a comment ...