
KV की बातें सुनकर व्योक्षा अपनी आंखों को छोटी कर उसे देख रही थी!
वही KV की नजरे भी उस पर बेहद गहरी थी क्योंकि वो समझने की कोशिश कर रहा था कि व्योक्षा इस वक्त कैसा फील कर रही होगी? उसका चेहरा एकदम लाल था और आंखें भी नमी से भरी हुई थी और साफ पता चल रहा था कि ये नमी यूं ही नहीं है बल्कि वो अभी-अभी बुरी तरह से रोकर हटी है!

Write a comment ...