
KV की बातें सुनते हुए व्योक्षा की हार्टबीट तेजी से बढ़ रही थी! KV उसके अंदर आग लगाने की बातें कर रहा था जो वो उसके साथ फोन पर रोमांस करके लगाने वाला था!
धीरे-धीरे कदमों से अब व्योक्षा अपने रूम में पहुंची, उसके डैड की कंपनी में अभी-अभी आग लगी थी जो KV ने ही लगाई थी लेकिन उसे किसी चीज से कोई लेना देना ही नहीं था! बेशक से सब कुछ भाड़ में जाए उसका पूरा ध्यान तो फिलहाल सिर्फ और सिर्फ KV पर था जो अभी भी डाइनिंग टेबल पर बैठा हुआ था!

Write a comment ...