
रणधीर की बातें सुनकर सुरूर की आंखें फटी की फटी रह गई थी! उसे तो समझ नहीं आ रहा था कि इतना बड़ा कांड करने के बाद रणधीर इतना नॉर्मल बिहेव कैसे कर सकता है? उसके चेहरे पर कोई गिल्ट नहीं है कि उसने कल रात एक लड़की के साथ क्या किया?
उसने अपने सिर पर अपना हाथ रख लिया था और सोचने लगी थी कि आखिर वो इस मुसीबत में फंसी कैसे? लेकिन तभी उसका ध्यान अपने ऊपर गया तो अब वो ब्लैंकेट को खुद पर लपेटते हुए बिस्तर से नीचे उतरी! बाकी सब उसे बाद में सोचना था, पहले उसे अपने कपड़े चेंज करने थे और अब उसने अपने सभी कपड़ों को इकट्ठा किया और फिर जल्दी से वॉशरूम में चली गई!

Write a comment ...