
जैसे ही KV ने व्योक्षा को अपनी गोद में उठाया व्योक्षा जोरों से चिल्ला उठी, लेकिन जब उसने KV की तरफ देखा और उसकी पकड़ को अपने ऊपर महसूस किया तो उसका चिल्लाना वहीं पर बंद हो गया था! अब उसका दिल जोरो से धक धक कर रहा था क्योंकि KV का हाथ एक्जेक्टली उसी जगह पर था जहां पर उसका ब्लाउज फटा हुआ था, उसकी आंखें KV के चेहरे पर टिकी हुई थी और अब उसने अपनी नजरों को इधर-उधर घुमाया!
वो कृतिका को ढूंढ रही थी जो KV के साथ थी और फिर सामने ही उसे कृतिका खड़ी हुई भी नजर आई जो अपना चेहरा हल्का सा झुका कर खड़ी थी।

Write a comment ...