
तकरीबन 2 महीने बाद,
त्रेहान मेंशन पूरा खूबसूरती से सजा हुआ था क्योंकि आज वहां पर आर्यन और नियति की शादी हो रही थी! उन दोनों की शादी तो पहले ही हो चुकी होती लेकिन पंडित जी ने मना कर दिया था ये बोलकर कि अभी शादी का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है और ख्वाहिश ने भी बिना मुहूर्त के उन दोनों की शादी करवाना सही नहीं समझा क्योंकि शादी के बाद अयांश और महनूर की जिंदगी में जो प्रॉब्लम आई, उसके बाद अब वो कोई और रिस्क नहीं लेना चाहती थी!

Write a comment ...